बाड़मेर। राजस्थान के बाड़मेर में बुधवार को मोर्टार बम मिलने से हड़कंप मच गया। यह जिंदा बम भारत-पाकिस्तान सरहद से कुछ किलोमीटर पहले एक खेत म...

बाड़मेर। राजस्थान के बाड़मेर में बुधवार को मोर्टार बम मिलने से हड़कंप मच गया। यह जिंदा बम भारत-पाकिस्तान सरहद से कुछ किलोमीटर पहले एक खेत में मिला है। बम की जानकारी मिलने के बाद बीएसएफ के अधिकारी मौके पर पहुंचे और पुलिस अधीक्षक को मोर्टार बम की सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को आसपास से गुजरने से रोका गया। हालांकि इस बात का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है कि ये बम कब का है और यहां कैसे आया है? पाकिस्तान सीमा से सटे सरहदी बाड़मेर के भारत-पाकिस्तान सरहद के पास बुधवार को मोर्टार बम मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर बीजराड़ पुलिस मौके पर पहुंची। बम मिलने से ग्रामीणों में दशहत का माहौल बन गया है। बीजराड़ थाना क्षेत्र के भीलों का तला गांव में यह बम मिला है। यह जगह भारत-पाकिस्तान सरहद से चंद किलोमीटर पहले ही है। सरहद के पास एक जिंदा मोर्टार बम मिलने की सूचना पर सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। बाड़मेर पुलिस अधीक्षक आनन्द शर्मा ने बताया कि सरहदी बीजराड़ थाना क्षेत्र में बम जैसी कोई चीज मिली थी, जिसके बाद बीएसएफ को सूचित किया गया है। उन्होंने इसे मोर्टार बम बताया है। मामले की जांच की जा रही है। वहीं बम के निस्तारण को लेकर जिला कलेक्टर और आर्मी को पत्र लिखकर जल्द निस्तारण करवाने का आग्रह किया जाएगा। वहीं जब तक बम का निस्तारण नहीं होता है तब तक पुलिस का पहरा तैनात किया गया है। गौरतलब है कि भारत-पाकिस्तान के बीच हुए 1971 की लड़ाई के बाद से कई बार सरहदी इलाकों में बम मिलते आ रहे हैं। कुछ माह पूर्व ही जैसिंधर स्टेशन के पास भी जिंदा बम मिलने से सनसनी फेल गई थी।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3zwZWxL
https://ift.tt/3wzlwzQ
No comments