Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

Bihar Floods : कोसी और गंडक को लाल निशान से राहत, अगले कुछ दिनों तक गंगा में जलस्तर बढ़ने के आसार

पटना: बिहार में लगातार एक हफ्ते से बारिश जारी है। इस वजह से गंगा, कोसी और गंडक में जलस्तर तेजी से बढ़ा। अगले कुछ दिनों तक बिहार में गंगा ...

पटना: बिहार में लगातार एक हफ्ते से बारिश जारी है। इस वजह से गंगा, कोसी और गंडक में जलस्तर तेजी से बढ़ा। अगले कुछ दिनों तक बिहार में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने की ही संभावना है। पटना में गंगा घटी लेकिन भागलपुर तक बढ़ी गंगा का जलस्तर पटना में जिस तेजी से बढ़ा था उतनी ही तेजी से घटा भी है। हालांकि हाथीदह से लेकर भागलपुर तक गंगा के पानी में बढ़ोतरी जारी है। पटना से सटे श्रीपालपुर के पास पुनपुन का जलस्तर भी थोड़ा ऊपर चढ़ा है। कोसी, गंडक को राहत इसी बीच कोसी और गंडक से सटे इलाकों के लिए राहत की खबर है। दोनों ही नदियों में डिस्चार्ज काफी कम हुआ है। कोसी लाल निशान से नीचे आ गई है तो गंडक लाल निशान से ऊपर जाकर काफी नीचे आ गई है। मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे में सीतामढ़ी, मनेर, हाजीपुर और समस्तीपुर में भारी वर्षा हुई है। सीतामढ़ी के ढेंग में सबसे अघिक 120 मिमी वर्षा हुई है। समस्तीपुर के रोसड़ा में 107 मिमी और समस्तीपुर में 88 मिमी बारिश हुई है। वहीं हाजीपुर में 73 तो पटना के मनेर में 51 मिमी बरसात हुई है। पुनपुन का जलस्तर सोमवार को 32 सेंटीमीटर चढ़ा है। श्रीपालपुर में यह नदी खतरे के निशान से सिर्फ एक मीटर नीचे बह रही है। वहीं गंगा पटना के दीघा घाट में रविवार को 2.67 मीटर चढ़ी थी। सोमवार को ये 1.80 मीटर नीचे उतर गई। यहां अब यह नदी लाल निशान से 2.71 मीटर नीचे चली गई है। पटना में जलस्तर में मामूली बढ़ोतरी गांधी घाट में जलस्तर में मामूली बढ़ोतरी हुई है और वहां गंगा खतरे के लाल निशान से लगभग डेढ़ मीटर नीचे है। वही हथीदह में गंगा 51 सेमी बढ़कर लाल निशान से 1.66 मीटर नीचे है तो मुंगेर में डेढ़ मीटर चढ़कर यह नदी लाल निशान से पौने तीन मीटर नीचे है। भागलपुर में भी गंगा लगभग एक मीटर बढ़ी है लेकिन वहां अभी भी 2.75 मीटर नीचे है। सात जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार सोमवार को सात जिलों- पटना, नालंदा, अरवल, जहानाबाद, वैशाली, भोजपुर और सारण में घने बादल छाए रहे। मौसम विभाग ने इन सात जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा की भविष्यवाणी की है। क्या कहना है जल संसाधन विभाग का जल संसाधन विभाग के सूत्रों के मुताबिक 'इन जिलों से पानी गंगा में बहेगा, जो स्वाभाविक रूप से मात्रा में वृद्धि को बनाए रखेगा। यहां तक कि पिछले 24 घंटों में सोमवार सुबह तक, गंगा बेसिन के दो जिलों में ज्यादा वर्षा हुई। खगड़िया में 77 मिमी तो समस्तीपुर में 65 मिमी बारिश हुई। अगले 24 घंटों में, कहलगांव तक गंगा का जलस्तर थोड़ा और ऊपर जाने की उम्मीद है।'


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3j5domD
https://ift.tt/3zGrpgF

No comments