पटना मॉनसून का असर बिहार में अब कम देखने को मिल रहा है। बारिश होने की उम्मीद कम हो गई है। हालांकि कई जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है। पटन...

पटना मॉनसून का असर बिहार में अब कम देखने को मिल रहा है। बारिश होने की उम्मीद कम हो गई है। हालांकि कई जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है। पटना और उसके आसपास के इलाकों में धूप खिली हुई है। गर्मी और उमस से मिली राहत बिहार में हवाओं के रुख में बदलाव आया है। गर्मी और उमस से लोगों को राहत मिली है। मौसम विभाग ने अनुमान जाताया है कि शुक्रवार और शनिवार को आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे। दोनों दिन हल्की बारिश हो सकती है। मगर मूसलाधार बारिश नहीं होगी। जून में टूट गया बारिश का रिकॉर्ड पिछले 12 साल में जून में अब तक सबसे ज्यादा बारिश का रिकॉर्ड बन गया। कुल बारिश का आंकड़ा पहुंचकर 222.4 मिलीमीटर पर पहुंच गया। पिछले 12 सालों में इतनी बारिश नहीं हुई थी। 2012 में 142.6 मिलीमीटर और साल 2020 के जून महीने में 163 मिलीमीटर बारिश हुई थी। इन जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक 21 जून तक के लिए पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण सीवान, सारण, और गोपालगंज के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में सामान्य से अधिक बारिश का अनुमान लगाया गया है। जबकि उत्तर मध्य बिहार के जिलों में भी 19 जून तक के लिए ऑरेंज अलर्ट है। जिसें मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, वैशाली, समस्तीपुर और शिवहर शामिल हैं। इन इलाकों में बरसात के साथ बिजली गिरने की आशंका मौसम विभाग ने जाहिर की है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/2S6drDE
https://ift.tt/3xuHYdj
No comments