पटना बिहार में लगातार बारिश हो रही है। पटना में भी कल देर शाम से ही बादल बरस रहे हैं। रूक-रूक कर बारिश हो रही है। लगातार बारिश की वजह से ...

पटना बिहार में लगातार बारिश हो रही है। पटना में भी कल देर शाम से ही बादल बरस रहे हैं। रूक-रूक कर बारिश हो रही है। लगातार बारिश की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग का कहना है कि कुछ दिनों तक यह स्थिति बनी रहेगी। बारिश की वजह से तापमान में गिरावट राज्य में हो रही बारिश से जून महीने में तापमान में भारी गिरावट देखने को मिल रहा है। उत्तर पश्चिम बिहार के जिलों के लिए शनिवार को येलो अलर्ट जारी किया गया है। जिसमें पश्चिम चंपारण, सीवान, सारण, पूर्वी चंपारण और गोपालगंज में बारिश की आशंका है। जबकि, उत्तर मध्य बिहार में भी येलो अलर्ट है। इनमें सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर और समस्तीपुर शामिल हैं। उत्तर पश्चिम बिहार में पहले से ही 20 जून तक अलर्ट पर है। भागलपुर में 12 सालों का रिकॉर्ड टूटा भागलपुर जिले में इस बार जून महीने में इतनी बारिश हुई कि 12 साल का रिकॉर्ड टूट गया। मौसम विभाग के मुताबिक 12 दिनों में करीब 50-60 मिलीमीटर बारिश और होने की संभावना है। अनुमान के अनुसार हुआ तो इस साल जून माह में होने वाली कुल बारिश का आंकड़ा पौने तीन सौ मिलीमीटर के पार चला जाएगा। कई इलाकों में रुक-रुक कर बारिश मौसम विभाग की मानें तो शनिवार को भी राज्य में रुक-रुक कर बरसात होती रहेगी। पिछले 24 घंटे की बात करें तो मोहनिया में 60 मिलीमीटर, चांद और नौहट्टा में 50 मिलीमीटर, कौवाकोल, गहरी, रफीकगंज, डेहरी और औरंगाबाद में 30 मिलीमीटर की बारिश हुई। शेरघाटी, बोधगया, चेतारी, इंद्रपुरी सहित कई इलाकों में भी बारिश हुई है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3wFZ87U
https://ift.tt/3vGOeNZ
No comments