Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

Bihar News : बिहार में बालू घाट पर कब्जे के लिए 72 घंटे तक गैंगवार, फायरिंग से थर्राया सोन का इलाका

हनुमतेश्वर दयाल, पालीगंज (पटना): पटना के बालू घाट पर एक बार फिर गैंगवार शुरू हो गया है। एक बार फिर से पटना के कुख्यात फौजी और सिपाही गैंग...

हनुमतेश्वर दयाल, पालीगंज (पटना): पटना के बालू घाट पर एक बार फिर गैंगवार शुरू हो गया है। एक बार फिर से पटना के कुख्यात फौजी और सिपाही गैंग आमने सामने आ गए हैं। दोनों तरफ से दो दिन तक जमकर गोलीबारी की खबर है। ये गैंगवार बिहटा-मनेर बॉर्डर पर दियारा में हुआ है। बालू के लिए दो दिन तक गैंगवार इलाके के लोगों के मुताबिक गुरुवार से शुरू हुई फायरिंग शनिवार देर रात चलती रही। गोलियों की तड़तड़ाहट की आवाज से सोन के तटवर्ती गांव तक थर्रा उठे। दोनों तरफ से हो रही लगातार गोलीबारी के कारण इन गांवों के ग्रामीण दहशत में हैं। जानकारी के अनुसार बुधवार को खनन विभाग के अधिकारियों ने अवैध खनन के विरुद्ध छापेमारी की कार्रवाई की थी। छापेमारी में आधा दर्जन पोकलेन मशीन को जप्त किया गया था। उसके बाद से ही फौजिया और सिपाही गैंग आमने-आमने सामने है। पिछले 72 घंटे में दोनों गुटों के बीच जमकर फायरिंग हुई है। लगातार होती रहती है फायरिंग- ग्रामीण ग्रामीणों की मानें तो लगातार कई दिनों से महुई महाल बालू घाट पर अपने वर्चस्व को लेकर दो गुटों में जमकर फायरिंग की जा रही है। शनिवार को देर रात तक गोलियों की तड़तड़ाहट सुनाई देती रही। आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने कहा कि पुलिस सबकुछ जानते हुए भी अनजान बनी बैठी है। पुलिस को फायरिंग का पता ही नहीं, जबकि बिखरे पड़े सबूतउधर मनेर थाने के थानेदार ने फायरिंग की घटना के बारे में कहा कि उनके थाना इलाके में ऐसी कोई वारदात ही नहीं हुई है। जबकि मौका-ए-वारदात पर सबूत के तौर पर गोलियों के खोखे बिखरे पड़े हैं। पुलिस के मुताबिक इस मामले में कोई भी अभी तक शिकायत करने थाने नहीं आया है।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3hdTrYn
https://ift.tt/369rkod

No comments