पटना: कोरोना की दूसरी लहर के दौरान बिहार सरकार को फिर से लॉकडाउन लगाना पड़ा। इससे आम जनजीवन बेपटरी हो चुका था। लेकिन अब सरकार ने अनलॉक 3 ...

पटना: कोरोना की दूसरी लहर के दौरान बिहार सरकार को फिर से लॉकडाउन लगाना पड़ा। इससे आम जनजीवन बेपटरी हो चुका था। लेकिन अब सरकार ने अनलॉक 3 की शुरूआत कर दी है। नाम से ही जाहिर है कि सरकार ने छूट का दायरा बढ़ा दिया है। जानिए दुकानों-पार्कों की नई टाइमिंग बिहार में दुकानों को खोलने और नाइट कर्फ्यू में राहत दी गई है लेकिन अभी पूरी तरह से पाबंदियां नहीं हटी है। इनके समय में बदलाव किया गया है। नई गाइडलाइन में पार्क और उद्यानों को खोलने का आदेश जरूर दिया गया है। इसके लिए सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक का समय तय किया गया है। हालांकि सीएम ने कहा कि सतर्कता बरतने की जरूरत है। अनलॉक- 3 को लेकर मुख्य सचिव और गृह सचिव के स्तर पर जिलों से फीडबैक लिया गया था। धार्मिक स्थलों और शिक्षण संस्थानों को फिलहाल बंद रखने का ही फैसला लिया गया है। दुकानें अब एक घंटे ज्यादा खुली रहेंगी सरकार के निर्णय के मुताबिक अब राज्य में दुकानें सुबह 6 बजे से शाम 7 बजे तक खुलेंगी। अनलॉक के दूसरे चरण में ये समय सीमा शाम 6 बजे तक ही थी। लेकिन इस चरण में एक घंटे और छूट दी गई है। प्रशासन के मुताबिक दुकानें पहले की तरह एक दिन छोड़कर यानि अल्टरनेट डे पर खुलेंगी। सरकारी के साथ निजी ऑफिस में अधिकारियों-कर्मचारियों की उपस्थिति अब पूरी की पूरी यानि 100 फीसदी रहेगी हफ्तों बाद खुले चिड़ियाघर और पार्क बिहार में अनलॉक 3 के दौरान एक अच्छी खबर और है। हफ्तों बाद राज्य के पार्क, चिड़ियाघर बुधवार से आमलोगों के लिए खोल दिए गए हैं। हालांकि इनका समय भी तय किया गया है। लिहाजा अगर आप किसी चिड़ियाघर या पार्क में जाना जाहते हैं तो जान लें कि यहां का समय सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक रखा गया है। शादी या समारोह में अब शामिल हो सकेंगे ज्यादा लोगशादी या अन्य समारोहों में लोगों की तादाद पर लगी रोक में भी थोड़ी और छूट दे दी गई। राज्य में अनलॉक-3 में अब शादी समारोहों में 25 लोग शामिल हो सकेंगे। लेकिन अभी भी डीजे और बारात निकालने पर लगी पाबंदी जारी रखी गई है। वहीं शादी के समारोह से पहले नजदीकी थाने को पहले खबर करनी होगी। श्राद्ध और अंतिम संस्कार में भी अधिकतम सीमा बढ़कर 25 लोगों तक कर दी गई है। ये जगहें अभी रहेंगी बंद हालांकि सरकार ने कोरोना की दूसरी लहर की भयावहता के बाद सबक लेते हुए कई जगहों को अभी भी बंद रखने का फैसला लिया है। फिलहाल स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थानों के साथ मॉल, सिनेमा हॉल, स्वीमिंग पूल, स्टेडियम और जिमों को बंद रखे जाने का ही फैसला लिया गया है। वहीं सार्वजनिक जगहों पर किसी भी तरह के आयोजन पर रोक जारी रहेगी। जबकि सार्वजनिक परिवहन में तय क्षमता के 50फीसदी इस्तेमाल को ही मंजूरी दी गई है। नाइट कर्फ्यू की समय सीमा को भी थोड़ा घटाया गया है। बिहार में अब नाइट कर्फ्यू रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3d5vhho
https://ift.tt/3j5pufK
No comments