जम्मू जम्मू एयरपोर्ट के टेक्निकल एरिया में देर रात धमाके की आवाज सुनाई दी जिसके बाद वहां अफरा तफरी का माहौल है। बम डिस्पोजल स्क्वॉड और फर...

जम्मू जम्मू एयरपोर्ट के टेक्निकल एरिया में देर रात धमाके की आवाज सुनाई दी जिसके बाद वहां अफरा तफरी का माहौल है। बम डिस्पोजल स्क्वॉड और फरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। जानकारी के मुताबिक, घटना रात करीब दो बजे की है। बताया जा रहा है धमाके की आवाज दूर तक सुनाई दी थी। एयरफोर्स, आर्मी, पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे आपको बता दें कि इंडियन एयरफोर्स का स्टेशन हेडक्वार्टर और इसके साथ ही जम्मू का मेन एयरपोर्ट भी इसी परिसर में आता है। देर रात हुए धमाके के बाद से वहां और आसपास के इलाकों में अफरातफरी का मौहाल है। फिलहाल घटना स्थल पर एयरफोर्स, आर्मी और जम्मू कश्मीर पुलिस के अधिकारी पहुंच गए हैं। जम्मू से एक आतंकी गिरफ्तार इस बीच जम्मू में त्रिकुटा नगर थाने में वेव मॉल के पास एक आतंकी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आतंकी का नाम नदीम बताया जा रहा है जिसकी उम्र बीस साल है। पुलिस के मुताबिक, आतंकी के पास से 5 किलो IED बरामद की गई है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि इस आतंकी का जम्मू एयरपोर्ट वाली घटना से कोई संबंध है या नहीं।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3h6AW8g
https://ift.tt/35UAqot
No comments