नोएडा यूपी एटीएस ने जिस धर्मांतरण रैकेट का खुलासा किया है, उसमें जांच के दायरे में आए नोएडा डेफ सोसायटी के एक पूर्व शिक्षक की तलाश और तेज...

नोएडा यूपी एटीएस ने जिस धर्मांतरण रैकेट का खुलासा किया है, उसमें जांच के दायरे में आए नोएडा डेफ सोसायटी के एक पूर्व शिक्षक की तलाश और तेज हो गई है। यह शिक्षक भी मूकबधिर बताया जा रहा है। सोसायटी प्रबंधन ने एटीएस को बताया है कि इसने खुद के मूलरूप से बिहार का निवासी होने की जानकारी दी थी। शिक्षक बनने से पहले इसने सोसायटी में ही साइन लैंग्वेज और प्रफेशनल कोर्स किया था। इसके बाद वापस चला गया था। फिर कुछ समय बाद आया और शिक्षक की नौकरी मांगी। प्रबंधन ने भी उस पर विश्वास कर नौकरी दे दी थी। कुछ समय पहले वह नौकरी छोड़ भी चुका है। इन बातों से यह आशंका बढ़ गई है कि उसका वापस आकर सोसायटी में शिक्षक बनना भी धर्मांतरण रैकेट की साजिश थी। अब भी सवाल बरकरार इस शिक्षक के बैंक अकाउंट व अन्य जानकारियां भी एटीएस खंगाल रही है। सोसायटी से नौकरी छोड़ने के बाद यह कहां गया यह सवाल भी अहम बना हुआ है। इसके जाने के बाद भी क्या कोई धर्मांतरण रैकेट से जुड़ा हुआ व्यक्ति सोसायटी में था यह अभी सवाल बना हुआ है। 'सोसायटी के साथ विश्वासघात हुआ' नोएडा डेफ सोसायटी की फाउंडर रूमा रोका का कहना है कि उनके साथ विश्वासघात हुआ है। एटीएस की जांच में जो तथ्य निकल कर सामने आ रहे हैं वह चौकाने वाले हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उनका या सोसायटी का इस रैकेट से कोई लेना देना नहीं है। एटीएस जो भी जानकारी मांग रही है, तत्काल उपलब्ध करवाई जा रही है। वह खुद चाह रही हैं कि पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच हो।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/2Sx71xG
https://ift.tt/3h999E1
No comments