नोएडा यूपी में नोएडा के हल्द्वानी मोड़ स्थित एक हॉस्पिटल में प्रसव के दौरान अस्पताल के कर्मचारियों के हाथ से फिसलकर गिरे नवजात की मौत का ...

नोएडा यूपी में नोएडा के हल्द्वानी मोड़ स्थित एक हॉस्पिटल में प्रसव के दौरान अस्पताल के कर्मचारियों के हाथ से फिसलकर गिरे नवजात की मौत का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अस्पताल प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। बहरामपुर गांव के रहने वाले अनुज चौहान ने शनिवार शाम करीब 4 बजे हल्द्वानी मोड़ स्थित एएमसी हॉस्पिटल में अपनी गर्भवती पत्नी लता चौहान (30) वर्ष को भर्ती कराया था। रविवार सुबह करीब 4 बजे उनकी पत्नी ने बच्चे को जन्म दिया। डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित किया उनका आरोप है कि अस्पताल के स्टाफ ने उनके हाथ में नवजात को दिया तो उसके नाक से खून निकल रहा था और सांस भी नहीं चल ही थी। इस पर वहां मौजूद मेडिकल स्टाफ ने उन्हें बताया नवजात को वेंटिलेटर की जरूरत है। उन्होंने नजदीक में स्थित निम्स हॉस्पिटल में बच्चे को ले गए। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत बताया। प्रबंधन के खिलाफ केस पीड़ित की शिकायत पर कोतवाली इकोटेक-3 पुलिस ने अस्पताल कर्मचारियों और प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पीड़ित अनुज ने बताया कि बुखार की वजह से उसके 5 साल के बेटे की कुछ समय पहले मौत हो चुकी है। अभी उनकी ढाई साल की एक बेटी है। मां के सामने निकली बच्चे की जान अनुज कि पत्नी लता का कहना है कि प्रसव के दौरान अस्पताल के स्टाफ के हाथ से फिसलकर बच्चा टब में जा गिरा, जिससे उसके नाक से खून निकलने लगा और उसकी मौत हो गई। यह घटना वह देख रही थी और उसने विरोध भी किया, लेकिन मेडिकल स्टाफ ने उसे बच्चे के ठीक होने की जानकारी दी।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3wKAO4Q
https://ift.tt/3vNXvUd
No comments