पटना बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार () लगातार कमजोर पड़ती जा रही है। हालांकि, ब्लैक फंगस के मामलों ने सरकार और प्रशासन की टेंशन को बढ...

पटना बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार () लगातार कमजोर पड़ती जा रही है। हालांकि, ब्लैक फंगस के मामलों ने सरकार और प्रशासन की टेंशन को बढ़ा रखा है। राजधानी पटना के अस्पतालों में रोजाना इससे संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं। इस बीच डॉक्टरों ने दावा किया है कि राजधानी में म्यूकोर्मिकोसिस यानी ब्लैक फंगस के सबसे ज्यादा मरीज 40 से 59 वर्ष की आयु के हैं। पटना एम्स और आईजीआईएमएस में इलाज के लिए आए 52 फीसदी मरीजों की उम्र इसी के आस-पास रही है। नहीं थम रहे ब्लैक फंगस के मामले, 40-59 आयु वर्ग के सबसे ज्यादा मरीजडॉक्टरों के मुताबिक, एम्स-पटना और आईजीआईएमएस में इलाज करा रहे म्यूकोर्मिकोसिस के करीब 60 फीसदी मरीज या तो डायबिटिक हैं या कॉमरेडिटीज से पीड़ित हैं। अन्य मरीज कोविड-19 के चलते स्टेरॉयड के अनुचित इस्तेमाल की वजह से संक्रमित हुए हैं। एम्स पटना में कोविड के नोडल अधिकारी डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि म्यूकोर्मिकोसिस मुख्य रूप से 40 से 59 वर्ष की आयु के लोगों को प्रभावित कर रहा। उन्होंने कहा कि कोविड के इलाज के दौरान जिन लोगों को स्टेरॉयड की हाई डोज ली है, उनमें सबसे ज्यादा इस बीमारी का संक्रमण नजर आ रहा। राजधानी पटना के अस्पतालों में ब्लैक फंगस अब तक कितने केस, जानिएपटना एम्स में अब तक भर्ती 119 ब्लैक फंगस मरीजों में से 37 को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई, वहीं 19 मरीजों की मौत इससे हुई है। इस अस्पताल में इलाज कराने वालों में बेगूसराय, सीवान और बक्सर के तीन बच्चे भी शामिल हैं, जिनकी उम्र 12 साल से कम है। आईजीआईएमएस के अधीक्षक डॉ मनीष मंडल ने कहा कि फंगल संक्रमण ज्यादातर 40 से 59 वर्ष के आयु वर्ग के डायबेटिक मरीजों को शिकार बना रहा है। आईजीआईएमएस में म्यूकोर्मिकोसिस के 100 से ज्यादा मरीजों को भर्ती कराया गया था, जिसमें से 63 को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। 40 मरीजों की मौत इस संक्रमण से हो गई। NMCH में 38 फीसदी मरीज 40 से 55 एज ग्रुप केनालंदा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में म्यूकोर्मिकोसिस के 38 फीसदी मरीजों की उम्र 40 से 55 वर्ष के आयु वर्ग के बीच है, जबकि 37 फीसदी 30-39 आयु वर्ग के हैं। पटना मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (पीएमसीएच) में इस समय 21 म्यूकोर्मिकोसिस मरीजों का इलाज चल रहा है। फंगल संक्रमण से यहां अब तक छह लोगों की जान जा चुकी है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/2TSpZPK
https://ift.tt/3zCnnpn
No comments