मुजफ्परपुर बिहार के मुजफ्परपुर में एक शख्स ने पहले अपनी पत्नी की हत्या की फिर खुद भी गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मामला कांटी थाना...

मुजफ्परपुर बिहार के मुजफ्परपुर में एक शख्स ने पहले अपनी पत्नी की हत्या की फिर खुद भी गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मामला कांटी थाना इलाके के सरमसपुर गांव है। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि सरमसपुर गांव निवासी अशोक साह का बुधवार को अपनी पत्नी प्रमिला देवी से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। जिसके बाद ये वारदात सामने आई। पत्नी की मौत से दुखी पति ने फंदा लगाकर की आत्महत्यापुलिस ने बताया कि विवाद के बाद गुस्से में अशोक साह ने धारदार हंसुली से पत्नी पर वार कर दिया, जिससे उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। आनन-फानन में उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां गुरुवार की शाम उसकी मौत हेा गई। कांटी के थाना प्रभारी कुंदन कुमार ने बताया कि अपनी पत्नी की मौत से आहत साह ने भी गांव में एक लीची के बगीचे में जाकर गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस मामले की छानबीन में जुटीग्रामीणों की सूचना के बाद पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में कर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। पूरे मामले की छानबीन की जा रही है। बताया जाता है कि दंपति का एक आठ साल बेटा भी है। साह 'ताड़ी' (एक प्रकार का नशीला पेय पदार्थ) उतारने और बेचने का काम करता था, जिसके कारण अक्सर घर में विवाद होता था।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/35V9vsS
https://ift.tt/3xTFbKX
No comments