रवि सिन्हा, गढ़वा झारखंड के गढ़वा में शुक्रवार की शाम एक जंगली भालू के हमले से दो भाइयों सहित तीन ग्रामीणों की मौत हो गई। इस दौरान एक महिला...

रवि सिन्हा, गढ़वा झारखंड के गढ़वा में शुक्रवार की शाम एक जंगली भालू के हमले से दो भाइयों सहित तीन ग्रामीणों की मौत हो गई। इस दौरान एक महिला सहित तीन लोग घायल हो गए। घायल और मृतक सभी लोग बरगढ़ प्रखंड स्थित बरकोल गांव में कोरिया कोड़कर टोला के रहने वाले थे। जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार शाम में करीब 7:00 बजे सभी ग्रामीण बरकोल से अपने टोला में वापस लौट रहे थे। इसी दौरान उन पर भालू ने हमला किया। कोरिया कोड़कर जंगल से गुजरने के दौरान अचानक ही जंगली भालू सामने आ गया और उन पर हमला कर दिया। जिसमें बारी-बारी से भालू ने तीन लोगों को मार डाला, वहीं तीन लोग घायल अवस्था में किसी तरह भालू से बचकर भागने में सफल रहे। सभी घायलों को इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों ग्रामीणों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए गढ़वा भेजा है। पुलिस के मुताबिक, भालू के हमले के दौरान सभी ग्रामीण निहत्थे थे। एक ग्रामीण के पास कुल्हाड़ी था, बावजूद इसके भालू ने उस पर भी हमला किया और उसे भी मार दिया। ग्रामीणों के मुताबिक, भालू बहुत बड़ा और मजबूत था, जिसकी वजह से वो उसका मुकाबला नहीं कर पाए। बताया गया इस जंगल में ग्रामीण अक्सर जंगली भालू के हमले के शिकार होते रहे हैं। इस घटना के बाद बरकोल गांव सहित आस-पास के गांव में हिंसक भालू को लेकर काफी दहशत देखने को मिल रही है। मृतकों में 35 वर्षीय अनिल गिद्ध, 38 वर्षीय सुमित गिद्ध और 40 वर्षीय राजू मिंज शामिल हैं। घायलों में छोटू गिद्ध, उसकी पत्नी मरियम लकड़ा और कमलेश गिद्ध शामिल हैं।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3vZgBXR
https://ift.tt/3xWm42O
No comments