Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

जयपुर ग्रेटर की कमान किसके रहेगी हाथ ?, हाईकोर्ट दे सकता है आज इस मामले में फैसला

जयपुर जयपुर नगर निगम ग्रेटर से निलंबित मेयर डॉक्टर सौम्या गुर्जर की ओर से लगाई गई याचिका के बाद आज आने वाले फैसले पर सभी की निगाहें टिकी ...

जयपुर जयपुर नगर निगम ग्रेटर से निलंबित मेयर डॉक्टर सौम्या गुर्जर की ओर से लगाई गई याचिका के बाद आज आने वाले फैसले पर सभी की निगाहें टिकी हुई है। सोमवार को इस मामले में हाइकोर्ट के जस्टिस पंकज भंडारी और सी के सोनगरा की खंडपीठ फैसला सुनाएगी। वहीं कोर्ट की ओर से फैसला आने के बाद यह तय होगा कि आगे जयपुर नगर निगम ग्रेटर (Jaipur Nagar Nigam Greater) का मेयर कौन रहेगा। उल्लेखनीय है कि अगर सरकार के आदेश पर कोर्ट से स्टे आता है तो सौम्या फिर से मेयर की कुर्सी संभालेगी. वहीं, अगर स्टे नहीं आता और याचिका खारिज हो जाती है तो शील धाभाई का कार्यकाल जारी रहेगा। बीजेपी- कांग्रेस की जीत का फैसला बता दें कि मेयर पद से निलंबित हुई सौम्या गुर्जर की याचिका पर आने वाले इस फैसले से पहले राजधानी में सियासत भी गर्माई हुई है। ऐसा इसलिए कि राज्य सरकार की ओर से मेयर सौम्या गुर्जर से निलंबित किया गया है। वहीं उनकी जगह कार्यवाहक मेयर के तौर पर शील धाभाई को मेयर पर नियुक्ति किया गया है। ऐसे में दोनों की पार्टियों की निगाह इस मामले में अदालत के फैसले पर टिका हुआ है। एक जुलाई तक पार्षदों को देना है जवाब आपको बता दें कि जहां इस मामले में सौम्या गुर्जर को लेकर होने वाले अदालती फैसले को लेकर इंतजार किया जा रहा है। वहीं इसी क्रम में हाईकोर्ट की ओर से ग्रेटर निगम के तीन पार्षदों की याचिका पर राज्य सरकार को एक जुलाई तक जवाब देने का समय दिया गया है। ये था पूरा मामला दरअसल, जयपुर नगर निगम में 4 जून को पूर्व मेयर सौम्या गुर्जर के चेंबर में हुई एक बैठक के दौरान ये पूरा विवाद खड़ा हुआ था। तब नगर निगम आयुक्त यज्ञमित्र सिंह ने मेयर के चेंबर में खुद के साथ मारपीट होने और बदसलूकी करने का आरोप लगाते हुए राज्य सरकार को शिकायत की थी। उन्होंने 3 पार्षदों के खिलाफ ज्योति नगर थाने में मुकदमा भी दर्ज करवाया था. इस पूरे विवाद की सरकार ने एक RAS अधिकारी से जांच करवाकर 6 जून को तीनों पार्षदों अजय सिंह, पारस जैन और शंकर शर्मा के साथ सौम्या गुर्जर को भी पद से निलंबित कर दिया था. साथ ही सरकार ने मेयर के खिलाफ न्यायिक जांच भी शुरू करवा दी।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3A8aLqb
https://ift.tt/3w5CBQB

No comments