Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

अनूप मंडल के खिलाफ जैन महिला संगठनों का अनूठा 'थाली प्रदर्शन', ताकि सरकार के कानों में पहुंचे आवाज

जोधपुर, ललिता व्यास जैन समाज के साधु-संतों पर अनूप मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा देश भर में लगातार हमले की घटनाओं सामने आ रही है। इसके खिला...

जोधपुर, ललिता व्यास जैन समाज के साधु-संतों पर अनूप मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा देश भर में लगातार हमले की घटनाओं सामने आ रही है। इसके खिलाफ जैन समाज की पवित्र आस्थाओं के प्रति टिप्पणियों के विरुद्ध जैन समाज की महिला मंडलों की ओर से देशभर सहित विदेश में अनोखा प्रदर्शन किया गया। महिलाओं ने अपने घरों की छत और घरों के बाहर थाली बजाकर विरोध दर्ज किया। साथ ही सरकार से अनूप मंडल पर पाबंदी की मांग दोहराई। क्या है अनूप मंडल?दरअसल साल 1909 में एक अनूपदास नामक साधु ने "जगहितकारिणी" नामक एक पुस्तक लिखी थी। इस पुस्तक में जैन और बनियों के खिलाफ कई बातें लिखी गई है। इस पुस्तक के प्रकाशन के बाद इस पुस्तक में लिखी बातें मानने वाले लोगों ने संगठन बनाए । इसके साथ ही राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र सहित देश के कई इलाकों के जैन समाज के खिलाफ प्रदर्शन और प्रचार शुरू कर दिए गए। क्यों करते है जैन समाज का विरोध ?इस संगठन से जुड़े लोगों का मनना है कि जैन समाज के लोगों ने दुनिया में एक राक्षसी दुनिया अलग से बना रखी है। इनकी मान्यता है कि यह दुनिया बरमूडा ट्राई एंगल के नीचे बना रखी है, जहां से जैन समाज के लोग दुनिया में महामारी छोड़ते है। इस संगठन के लोगों का मानना है कि दुनिया में प्लेग से लेकर भूकम्प और तूफान या कोरोना महामारी भी जैन साधुओं के कारण आती है। यहां तक कि समुद्र का पानी भी जैन साधुओं के कारण खारा है। किताब पर पूर्व में लग चुकी है रोकइन्हीं सभी वजहों से समाज अब अनूप संगठन पर रोक की मांग कर रहा है।इनकी किताब पर पूर्व में रोक लग चुकी है । अब अनूप मंडल पर रोक लगाने की मांग को लेकर जैन समाज के महिला संगठन ने देश विदेश में थाली, ताली और ढोल नगाड़े बजाकर विरोध प्रदर्शन किया।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/2TPUhCE
https://ift.tt/3vHaeZ8

No comments