मथुरा उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में एक गांव में दर्दनाक हादसा हो गया। मोबाइल पर गेम खेलते-खेलते आठ साल का एक बच्चा कार में जाकर बैठ गया।...

मथुरा उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में एक गांव में दर्दनाक हादसा हो गया। मोबाइल पर गेम खेलते-खेलते आठ साल का एक बच्चा कार में जाकर बैठ गया। कार लॉक हो जाने के कारण वह बाहर नहीं निकल सका, जिस वजह से दम घुट जाने से उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने इसकी जानकारी दी । पुलिस के अनुसार थाना रिफाइनरी के गांव बरारी का निवासी रिंकू अग्रवाल का बेटा कृष्णा उसका मोबाइल लेकर खेलने चला गया। उन्होंने बताया कि बहुत देर हो जाने के बावजूद जब वह नहीं लौटा तो उसकी खोज होने लगी। सभी सदस्यों ने उसे आसपास के घरों में भी ढूंढा लेकिन वह नहीं मिला। अधिकारी के अनुसार बताया कि करीब दो घंटे ढूंढने के बाद किसी ने बाहर खड़ी कार में उसे लेटा पाया। खोलकर देखा गया तो वह बेहोश मिला। बच्चे को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3gEEmQl
https://ift.tt/3iNn3ya
No comments