अर्जुन अरविंदकोटा। राजस्थान की कोटा पुलिस ने गुरूवार को एक गंभीर मामले का खुलासा किया हैं। मोडक थाना पुलिस ने एक महिला को उसके पति और भाई...

अर्जुन अरविंदकोटा। राजस्थान की कोटा पुलिस ने गुरूवार को एक गंभीर मामले का खुलासा किया हैं। मोडक थाना पुलिस ने एक महिला को उसके पति और भाई के साथ गिरफ्तार किया हैं। इन तीनों पर गांव सहरावदा में एक ठेकेदार का मकान विस्फोटक से उड़ाने की साजिश रचने का है। पुलिस शिकंजे में आई महिला लक्ष्मी इसकी सूत्रधार रही और उसी के योजना के मुताबिक उसके जीजा सहरावदा निवासी लगाया गया। पुलिस ने इस मामले में किसी से दुश्मनी के एंगल से जांच शुरू की थी। आखिरकार मोडक थाना पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए ठेकेदार जीजा राजेंद्र की साली लक्ष्मी और उसके पति गणेश और भाई बबलू को गिरफ्तार किया। पुलिस की जांच में सामने आया कि लक्ष्मी ने अपने पिता रमेश के साथ जीजा राजेंद्र कुमार द्वारा झगड़ा किया था। अब इस रंजीश का बदला लेने को लक्ष्मी, पति गणेश और भाई बबलू के साथ मिलकर बारूद के धमाके से जीजा का मकान उडाने की असफल कोशिश की गई थी। 15 जून को आरोपियों ने सहरावदा गांव निवासी राजेंद्र कुमार के मकान के इलेक्ट्रोनिक डेटोनेटर और जिलेटिन 65 फीट लंबे तार के साथ लगा दिया था। ग्रामीणों ने राजेंद्र को इस बारे में बताने पर उसे पता लगा था। हालांकि सूचना मिलने पर तत्काल मोडक थाना पुलिस सहरावद गांव पहुंची और रामगंजमंडी खनन क्षेत्र से एक्सपर्ट बुलाकर डेटोनेटर को निष्क्रिय करवाया था।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3gvwiRX
https://ift.tt/3cLQg8D
No comments