Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

MP News : सागर सेंट्रल जेल की दीवार गिरी, सायरन बजते ही कैंपस में हड़कंप, 500 बंदियों को लॉकअप में ठूंसा

सागर एमपी के सागर में केंद्रीय जेल (Sagar Central Jail Latest News) के पिछले हिस्से की दीवार रविवार शाम अचानक ढह गई। सूचना मिलते ही जेल म...

सागर एमपी के सागर में केंद्रीय जेल (Sagar Central Jail Latest News) के पिछले हिस्से की दीवार रविवार शाम अचानक ढह गई। सूचना मिलते ही जेल में हड़कंप मच गया। अचानक ही आनन फानन में बंदियों को बैरकों (Prisoners In LockUP) में ठूंसा दिया गया। दीवार जिस समय गिरी परिसर में 500 से ज्यादा बंदी थे। हालांकि मलबे की चपेट में कोई भी नहीं आया। दीवार ढहते (Sagar Central Jail Wall Collapsed) ही जेल में अलार्म गूंज उठा और प्रहरियों में भगदड़ मच गई। जेल अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और लॉकअप कराते हुए बंदियों को बैरकों में पहुंचाया गया। दीवार गिरने की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। जानकारी के मुताबिक जेल परिसर में लॉकअप से पहले बंदी शिव खंड में काम कर रहे थे। उनकी निगरानी में परिसर की दीवार के नजदीक जेल प्रहरी भी तैनात थे कि तभी तेज आवाज के साथ जेल की दीवार भराभराकर नीचे आ गई। जिस समय जेल की दीवार ढही तब शाम करीब 5.50 बजे रहे थे। जेल अधीक्षक संतोष सोलंकी अन्य अधिकारियों- प्रहरियों सहित पहुंचे और बंदियों को लॉकअप कराते हुए बैरक में पहुंचाया। केंद्रीय जेल में दीवार गिरने की सूचना पर गोपालगंज थाने से पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया और क्षतिग्रस्त दीवार के आसपास जेल प्रहरियों को तैनात कर दिया गया। जेल की दीवार जिस जगह से क्षतिग्रस्त हुई, उससे सटा हिस्सा करीब दो वर्ष पूर्व इसी तरह ध्वस्त हो गया था। क्षतिग्रस्त दीवार 25 वर्ष से अधिक पुरानी और जर्जर हो चुकी थी और इसके सामने ही वॉच टॉवर पर जेल प्रहरी भी तैनात था। दीवार के ढहने के दौरान अंदर बैरकें खुली थी और बंदी परिसर में काम कर रहे थे और उनमें से कोई भी मलबे की चपेट में आ सकता था। केंद्रीय जेल के अधीक्षक सोलंकी के अनुसार हादसा गंभीर है लेकिन किसी को नुकसान नहीं हुआ है। दीवार गिरते ही बंदियों को लॉकअप कर बैरकों में पहुंचा दिया गया है। प्रहरी भी सुरक्षित हैं। जिस जगह से दीवार क्षतिग्रस्त हुई है, वहां प्रहरी तैनात किए गए हैं और इस दुर्घटना से मुख्यालय को भी अवगत कराया गया है। वहीं, लोक निर्माण विभाग-पीआइयू के अधिकारी भी मौके पर मुआयना करने आए थे। जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने भी घटना स्थल का जायजा लिया है। हादसे के बाद जेल की अन्य दीवार और पुराने निर्माणों का प्राक्कलन कराया जाएगा ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3vK0UUi
https://ift.tt/3gIsblB

No comments