Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

बांका-दरभंगा विस्फोट का खुलासा हुआ नहीं, सिवान में मस्जिद के पीछे थैले में जोरदार धमाका

सिवान बिहार में पिछले एक महीने में बम धमाके की तीसरी घटना हुई है। बांका और दरभंगा के बाद इस बार सिवान के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के जुड़कन ग...

सिवान बिहार में पिछले एक महीने में बम धमाके की तीसरी घटना हुई है। बांका और दरभंगा के बाद इस बार सिवान के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के जुड़कन गांव में मस्जिद के पीछे जोरदार धमाका हुआ है। इस धमाके में एक शख्स और उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने कहा है कि यह बम धमाका ही था। धमाके की जोरदार आवाज सुनकर पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। घायल पिता-पुत्र को पटना रेफर किया गयाधमाके में घायल पिता-पुत्र को सिवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उनकी हालत नाजुक होने के चलते तत्काल उन्हें पटना रेफर कर दिया गया। सिवान सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि जुड़कन के रहने वाले विनोद मांझी और उनके तीन साल के बेटे सत्यम कुमार को गंभीर हालत में लाया गया था। दोनों का शरीर काफी झुलस हुआ था। इसलिए प्रारंभिक उपचार के बाद दोनों को पटना रेफर कर दिया गया है। परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद पुलिस ने बताया कि रविवार दोपहर में विनोद मांझी अपने घर से कुछ दूरी पर जुड़कन मस्जिद के पीछे स्थित बथान में अपने बेटे के साथ कुछ काम कर रहे थे। तभी गांव के ही सगीर साईं नामक एक शख्स वहां आए और विनोद मांझी को एक झोला (थैला) थमाते हुए कहा था कि एक घंटे में एक शख्स आएगा तो वह इसे उसे दे दे। सगीर साईं झोला थमाकर जैसे ही आगे बढ़ा वैसे ही उसमें धमाका हो गया। बताया जा रहा है कि इस धमाके में सागीर साईं भी घायल हुआ है, लेकिन वह फिलहाल फरार है। सिवान पुलिस ने मुजफ्फरपुर से एफएसल टीम को बुलाया है, ताकि मामले की ठीक से जांच हो पाए। बांका धमाके पर उठ रहे सवालबांका जिले के टाउन थाना के नवटोलिया के एक मदरसा में 8 जून को जबरदस्त विस्फोट हुआ था। विस्फोट होने के बाद मदरसा पूरी तरह से जमींदोज हो चुका है। ब्लास्ट इतना ताकतवर था कि मदरसा पूरी से तरह से जमींदोज होने के साथ ही उसका एक हिस्सा सड़क के दूसरे किनारे जा गिरा। पुलिस की जांच में ये सामने आया है कि ब्लास्ट मदरसा के बगल के कमरे में हुआ था। इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। दरभंगा स्टेशन पर ट्रेन से आये पार्सल में हुआ धमाकासिकंदरा से दरभंगा पहुंची स्पेशल ट्रेन के साथ आये एक कपड़े के बंडल में अचानक स्टेशन पर विस्फोट हो गया। हांलाकि धमाका ज्यादा तेज़ नहीं था इसके बावजूद लोगो में अफरातफरी मच गयी। धमाके के कारण कपड़े के बंडल में आग भी लग गयी थी। जब पुलिस ने बंडल को खोला तो उसमे एक छोटी सी शीशी बरामद हुई माना जा रहा है इसी में कुछ ऐसा पर्दाथ था जिसके कारण धमाका हुआ। रेल SP अशोक कुमार सिंह ने बताया कि फोरेंसिक टीम से इस पुरे मामले में मदद मांगी है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है की पार्सल दरभंगा में मोहम्मद सुफियान के नाम है लेकिन इसका पूरा पता पार्सल पर नहीं लिखा है।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3gJSaZY
https://ift.tt/3vDzIqc

No comments