शरद टाक सिरोही। राजस्थान के सिरोही जिले के पिण्डवाड़ा - उदयपुर हाइवे पर लूट और डकैती की वारदातों को अंजाम देने वाली शातिर गैंग का पर्दाफा...

शरद टाक सिरोही। राजस्थान के सिरोही जिले के पिण्डवाड़ा - उदयपुर हाइवे पर लूट और डकैती की वारदातों को अंजाम देने वाली शातिर गैंग का पर्दाफाश हुआ है। 11 जून को सामने आई थी। इस वारदात को एनबीटी ऑनलाइन ने प्रमुखता से उठाया और इसके बाद सिरोही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुये इस पूरी गैंग का पर्दाफाश किया है। पिण्डवाड़ा - उदयपुर हाइवे पर की ऐसी घटना लगातार हो रही थी जिसके बाद से लोगों में भय व्याप्त था। वहीं पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान खड़े हो रहे थे। पुलिस लगातार इस गैंग के बदमाशों को पकड़ने का प्रयास कर रही थी लेकिन अब तक नाकाम रही थी। हालांकि इस सप्ताह की शुरुआत के साथ ही सिरोही पुलिस को सफलता हाथ लगीऔर पुलिस ने डकैती, लूट व मारपीट करने वाली इस गैंग के एक दर्जन आरोपियों को नामजद करते हुये उनमें से 3 को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार 11 जून की रात्रि को पिण्डवाड़ा होते हुए उदयपुर जा रहे है ट्रक व कार पर बदमाश पत्थर मार कर लूट की वारदात को अंजाम दे रहे थे। इसी दौरान एक परिवार कार में सवार हो होकर उदयपुर जा रहा था दो ट्रक आगे रुके होने पर उन्होंने कार रोकी। जैसी ही कार रोकी तो बदमाश लाठी और पत्थर से वार करने लगे जिसमे एक युवक के गंभीर चोट आई। इस दौरान उनके कब्जे से 40 हज़ार से ज्यादा की नकदी भी छीन ली। कार में सवार एक बच्ची को खींचा और उसके कपडे तक फाड़ दिये। घटना के बाद जैसे तैसे परिवार उदयपुर पंहुचा जहां हाथीपोल थाने में मामले की जीरो एफआरआई करवाई। उदयपुर से मामले की जांच पिण्डवाड़ा थाने आई जिसपर पुलिस ने जांच टीम बनाकर लगातार बदमाशों को पकड़ने के दबिश दे रही थी। पुलिस ने मामले में 12 बदमाशों को नामजद आरोपी बनाया है। इनमें से 3 आरोपियों को गिरफ्तार करने में पिण्डवाड़ा पुलिस को सफलता हाथ लगी। सिरोही एसपी धर्मेंद्र सिंह लगातार मामले में मॉनिटरिंग कर आरोपियों को धरपकड़ के लिए प्रयास कर रहे हैं। पुलिस ने मामले में पिण्डवाड़ा के आमली निवासी लालाराम पुत्र भानाराम गरासिया, किशन पुत्र चुन्नी गरासिया निवासी मोरस और लाडू पुत्र जीवराम गरासिया निवासी मोरस को गिरफ्तार किया है। मामले में अभी कई बदमाश फरार हैं जिनकी धरपकड़ के प्रयास जारी है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/2SJVAD3
https://ift.tt/3gNdkqi
No comments