Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

Rajasthan: हरियाणा बॉर्डर इलाके में अपराध बेलगाम, 3 हत्याओं के बाद उठे सवाल

झुंझुनूं। राजस्थान के झुंझुनूं जिले की हरियाणा सीमा पर लगते इलाकों में अवैध खनन और अवैध शराब कारोबारी झुंझुनूं पुलिस के लिए परेशानी का सब...

झुंझुनूं। राजस्थान के झुंझुनूं जिले की हरियाणा सीमा पर लगते इलाकों में अवैध खनन और अवैध शराब कारोबारी झुंझुनूं पुलिस के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं। पुलिस इन अवैध कारोबारियों पर नकेल नहीं कस पा रही है। लगातार इनके हौसलें बुलंद हो रहे हैं। जिले में शराब और अवैध खनन कारोबारियों ने 22 दिन में तीन हत्याएं कर दी और इसके बावजूद पुलिस की धीमी रफ्तार से कार्रवाई पर अब कई सवाल उठने लगे हैं। अवैध शराब और अवैध खनन कारोबारियों की गैंग हरियाणा बोर्डर के इलाकों में वारदात कर रही हैं। खेतड़ी इलाके में अवैध खनन ने एक महिला की जान ले ली। मृतक महिला का पति और बेटा मौत और जिन्दगी के बीच झूल रहे हैं। वहीं अवैध शराब कारोबारियों ने दस दिन पहले एक युवक को इतना पीटा की, युवक की 10 जून को इलाज के दौरान जयपुर में मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस पर लापरवही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। इस पर खेतड़ी की मेहाड़ा चौकी के पूरे स्टाफ को ही लाइन हाजिर कर दिया गया। जांच में पुलिस की लापरवाही सामने आई है। खेतड़ी सर्किल इलाके में शराब अवैध कारोबारियों ने करीब एक माह पहले गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी थी। इसी तरह से कुछ दिन पहले अवैध शराब कारोबारियों की दो गेंग आपस में टकरा गई थी और फायरिंग की बात सामने आई थी। झुंझुनूं के हरियाणा बोर्ड से लगते खेतड़ी, सिंघाना, बुहाना और पचेरी थाना इलाकों में लगातार अवैध खनन कारोबारी और अवैध शराब कारोबारी हावी हैं। लगातार झुंझुनूं पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। यहीं नहीं पूर्व केबिनेट मंत्री और खेतड़ी विधायक डॉ. जितेन्द्र सिंह कह चुके हैं कि खेतड़ी में काफी अपराध बढ़ गए हैं। पुलिस अधीक्षक को ध्यान देने की बात कही है। वहीं कुछ दिन पहले विधायक बृजेन्द्र ओला भी जिले में अवैध खनन को लेकर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों पर आरोप लगाए थे। 23वें दिन पुलिस ने इनमें से केवल दो मामलों में कार्रवाई करते हुए मेहाड़ा और बबाई पुलिस चौकी प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मियों को हटाया है। केस-1 (22 मई) पुहानिया निवासी युवक हनू यादव पुत्र बनवारीलाल 22 मई की रात गांव में आश्रम के पास खड़ा था। उन दिनों ठेका संचालकों और गांव में अवैध शराब बेचने वालों का विवाद चल रहा था। जिसको लेकर उस रात कुछ बदमाश तीन गाडिय़ों में आए और हवाई फायरिंग कर फिल्मी अंदाज में गाडिय़ां दौड़ाई। इन लोगों को हनु यादव पर अवैध शराब बेचने का शक हुआ और इन्होंने उसे बुरी तरह पीटा। जिसकी बाद में मौत हो गई। केस-2 (31 मई) मेहाड़ा में 31 मई को सिहोड़ निवासी अजय कुमार मीणा (21) को शराब कारोबारियों ने सिहोड़ नदी में बुलाकर जानलेवा हमला कर दिया। बुरी तरह घायल होने पर उसे जयपुर रैफर कर दिया गया। जहां 11 जून को उसकी मौत हो गई। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। आन्दोलन के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। केस-3 (11 जून) खेतड़ी के निकट ढाणी फिरासावाली तन कांकरिया में खनन माफिया ने खेत में बजरी खनन को लेकर एक बुजुर्ग मुखराम सैनी (72) उसके बेटे शंकरलाल और सोनी देवी (65) पर हमला किया। इन लोगों को जीप से टक्कर मारी। जिसमें सोनी देवी की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद बदमाश भाग गए। मुखराम ने इस मामले में पहले दो बार एफआईआर दर्ज करवाई, लेकिन फिर भी पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की। मेहाड़ा चौकी प्रभारी हैडकांस्टेबल राजवीर और बीट कांस्टेबल रमेश कुमार को हटा दिया गया है। इन दोनों ही मामलों में पुलिस की भूमिका की जांच खेतड़ी डीएसपी विजय कुमार को सौंपी गई है। खेतड़ी क्षेत्र में लगातार हो रही घटनाओं से जन आक्रोश भी बढ़ रहा है। ढाणी फिरांसा वाली तन कांकरिया में अवैध रूप से खेती की जमीन से बजरी खनन के लिए एक बुजुर्ग महिला की हत्या और उसके पति और बेटे को घायल दिया। इस मामले में बबाई चौकी प्रभारी एएसआई राजेंद्र मीणा और बीट कांस्टेबल राजेश कुमार वर्मा को हटाया गया है। जनप्रनिधियों भी क्षेत्र में बढ़ रहे अपराधों पर चिंता जताई है। पूर्व मंत्री और खेतड़ी विधायक डॉ. जितेन्द्र सिंह और खेतड़ी प्रधान मनीष गुर्जर ने कहा है कि खेतड़ी अपराधियों का अड्डा बन चुका है। तातीजा गांव में जिला कलक्टर यूडी खान की अध्यक्षता में बैठक हुई। विधायक डॉ. जितेन्द्र सिंह ने क्षेत्र में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर चिन्ता व्यक्त करते हुए कहा कि इन बढ़ रहे अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस और प्रशासन सख्त कदम उठाए। उन्होंने कहा कि 15 दिनों में क्षेत्र में दूधवा, सिहोड़ और कांकरिया में तीन घटनाए हुई है। विधायक ने आबकारी अधिकारी को भी सख्त निर्देश दिए गए हैं। इस अवसर पर प्रधान मनीषा गुर्जर ने कहा कि खेतड़ी एकदम शांत क्षेत्र था। परन्तु इन अचानक अपराधों में बढ़ोतरी हुई है। पुलिस प्रशासन सख्ती कानून व्यवस्था बनाएं। हरियाणा बोर्डर पर खेतड़ी इलाके में खनन का बहुत बड़ा कारोबार हैं। इलाके में चेजा पत्थर, बजरी बहुत ही बड़ी मात्रा हैं। खेतों की जमीन में पहाडिय़ां और बजरी है। ऐसे में हरियाणा दिल्ली बड़े खनन कारोबारी यहां पर अवैध खनन कर रहे हैं। पत्थरों की लीजों में बाहर के लोगों की हिस्सेदारी है। (रिपोर्ट-जाहिदा खान)


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3wuU2LJ
https://ift.tt/3pUSqbq

No comments