अलवर। राजस्थान के अलवर जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं और पुलिस पर 24 घण्टे में दूसरी बार जानलेवा हमला हुआ है। जिले के किशनगढ़ बास के...

अलवर। राजस्थान के अलवर जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं और पुलिस पर 24 घण्टे में दूसरी बार जानलेवा हमला हुआ है। जिले के किशनगढ़ बास के बख्तला गांव हत्या के आरोपियों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर रिटायर्ड ASI ओर उसके परिजनों लाठी डंडो से हमला कर दिया। रिटायर्ड पुलिसवाले के घर आरोपी को पकड़ने पहुंची पुलिस पर लाठियों से हमला हुआ, जिसमें तिजारा कोतवाल जितेंद्र नरवरिया और एएसआई राजाराम सहित तीन को चोटें आई हैं। एक दिन पहले सोमवार को मालाखेड़ा में पुलिस से मुठभेड़ में बदमाशों ने क्यूआरटी के जवान के पैर में गोली मार दी थी। इस ताजा घटनाक्रम में पुलिस दल पर हमले की खबर सुनकर एसपी राममूर्ति जोशी सहित आसपास के थानों की टीमें गांव पहुंचीं। घेराबंदी की गई और कुछ लोगों को हिरासत में लेकर हमलावरों की तलाश की गई। थाना अधिकारी गौरव प्रधान ने बताया कि मंगलवार को अलवर भिवाड़ी राजमार्ग के गांव बख्तला में तिजारा थाना इंचार्ज जितेंद्र नावरिया के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम आरोपी को पकड़ने गई थी। 3 माह पहले दाईका गांव में एक महिला मर्डर मामले में फरार चल रहे आरोपियों पप्पू खान और उसके परिजन के बख्तला गांव में छिपे होने की सूचना मिली थी। वहां पप्पू खान के ससुराल में रिश्ते में साले लगने वाले रिटायर्ड एएसआई रहमुद्दीन के घर दबिश दी गई। इस दौरान पुलिस टीम पर लाठियों से हमला हो गया। इस हमले में तिजारा इंचार्ज जितेंद्र नावरिया, एएसआई राम सिंह, कांस्टेबल घायल होने पर किशनगढ़ बास अस्पताल लाया गया। चिकित्सकों की टीम ने प्राथमिक उपचार किया। गांव बथतला में आरोपियों को पकड़ने पहुंची पुलिस टीम पर हमले की सूचना मिलते ही एसपी राममूर्ति जोशी, एएसपी अरुण माचा, डीएसपी प्रेम बहादुर, शेखपुर अहीर एसएचओ किशनगढ़बास थाना अधिकारी गौरव प्रधान और क्यू आईटी टीम सहित भारी पुलिस बल गांव पहुंचा।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/360wzq3
https://ift.tt/3yc4VTb
No comments