Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

TMC सांसद मिमी चक्रवर्ती की तबीयत बिगड़ी, फर्जी वैक्सीनेशन का हुई थीं शिकार

कोलकाता कोलकाता में फ्रॉड कोरोना वैक्सीनेशन का शिकार हुईं तृणमूल कांग्रेस की सांसद और बंगाली फिल्म ऐक्ट्रेस मिमी चक्रवर्ती (Mimi Chakrabo...

कोलकाता कोलकाता में फ्रॉड कोरोना वैक्सीनेशन का शिकार हुईं तृणमूल कांग्रेस की सांसद और बंगाली फिल्म ऐक्ट्रेस मिमी चक्रवर्ती (Mimi Chakraborty) की तबीयत बिगड़ गई है। हाल ही में कस्बा इलाके में एक वैक्सीनेशन कैंप में गईं मिमी को कोविड की नकली वैक्सीन लगा दी गई थी। इस केस में एसआईटी का गठन कर दिया गया है। वहीं मिमी का घर पर इलाज शुरू हो गया है। जादवपुर लोकसभा सीट से सांसद मिमी को चार दिन पहले वैक्सीन लगा था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन्हें बुखार, अधिक पसीना और पेट दर्द की दिक्कत हो रही है। डॉक्टर्स ने उन्हें अस्पताल में भर्ती करने की सलाह दी लेकिन उन्होंने फिलहाल घर पर ही रहकर इलाज करवाने का फैसला किया है। पुलिस ने इस मामले में खुद को आईएएस अधिकारी बताकर मिमी को झांसा देने वाले देबांजन देब नामक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। IAS बनकर मिमी को दिया झांसा टीएमसी सांसद मिमी ने बताया, 'मेरे पास एक शख्स ने अपने आपको आईएएस ऑफिसर बताया और कहा कि वे ट्रांसजेंडर्स और दिव्यांगों के लिए स्पेशल वैक्सीनेशन ड्राइव चला रहे हैं। इसके साथ ही उस शख्स ने मुझसे वैक्सीनेशन कैंप में आने का अनुरोध किया। मैंने लोगों का मनोबल बढ़ाने के लिए कोविशील्ड की वैक्सीन भी लगवाई, लेकिन कभी भी को-विन से कंफर्मेशन का मेसेज नहीं आया। इसके बाद कोलकाता पुलिस से मैंने शिकायत की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।' मिमी चक्रवर्ती का कहना है कि आरोपी शख्स फर्जी स्टिकर और नीली बत्ती भी अपनी गाड़ी पर इस्तेमाल कर रहा था। जांच के लिए भेजी जाएगी वैक्सीन वायल इस बीच कोलकाता पुलिस का कहना है, 'हमें ऐसी कोई वायल नहीं मिली है, जिस पर एक्सपायरी डेट हो। जब्त की गई वैक्सीन वायल को जांच के लिए भेजा जाएगा, जिससे पता चल सके कि वह असली है या नकली। आरोपी से इस संबंध में पूछताछ की जाएगी।' मामले की जांच कोलकाता पुलिस डिटेक्टिव डिपार्टमेंट के पास है। कस्बा इलाके में लगा था वैक्सीनेशन कैंप जादवपुर से लोकसभा सांसद मंगलवार को कस्बा इलाके में एक वैक्सीनेशन कैंप में पहुंची थीं। उन्होंने यहां कथित कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई। लेकिन उन्हें उस वक्त संदेह हुआ जब वैक्सीन लगवाने के बावजूद कोई मेसेज उनके पास नहीं आया। जब उन्होंने इस सिलसिले में आयोजकों से बात की तो कहा गया कि चार दिन के अंदर उन्हें एक सर्टिफिकेट भेज दिया जाएगा। इसके बाद मिमी ने इस मामले के बारे में पुलिस अधिकारियों को जानकारी दी। '250 लोग टीका फर्जीवाड़े का शिकार' इस बीच पुलिस का कहना है कि कस्बा सेंटर पर पिछले छह दिनों के दौरान कम से कम 250 लोगों को कथित वैक्सीन लगाई गई है। जांच में यह भी पता चला है कि आरोपी देबांजन देब ने इसी तरह से नॉर्थ और सेंट्रल कोलकाता में फर्जी कैंप आयोजित किए थे। इनमें से एक नॉर्थ कोलकाता के सिटी कॉलेज और एक कैंप सोनारपुर में 3 जून को लगाया गया था। पूछताछ में देब ने पुलिस को बताया है कि उसने बगड़ी मार्केट और स्वास्थ्य भवन के बाहर से वैक्सीन ली थी। चूंकि कोविड वैक्सीन की खुले बाजार में बिक्री नहीं होती है लिहाजा यहां टीका लगवाने वाले लोगों को इस संबंध में जानकारी दी गई है।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/35STJyz
https://ift.tt/2TYdcet

No comments