उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर शहर में गुरुवार को एक बार फिर चाइनीज मांझे का कहर देखने को मिला। यहां 5 वर्षीय एक मासूम बच्ची अशना के गले पर च...

उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर शहर में गुरुवार को एक बार फिर चाइनीज मांझे का कहर देखने को मिला। यहां 5 वर्षीय एक मासूम बच्ची अशना के गले पर चाइनीज मांझे से कट लग गया, जिससे उसके 36 टांके आए। चाइनीज मांझे पर भले ही प्रतिबंध लगा दिया गया हो लेकिन बाजारों में धड़ल्ले से बिक रहे यह मांझे मासूम बच्चों और बड़ों के लिए जानलेवा साबित हो रहे हैं। एक बार फिर उदयपुर में ऐसा ही हादसा सामने आया है। हादसे की शिकार 5 वर्षीय अशना को अपनी चपेट में ले लिया। अशना बानो अपने पिता के साथ बाइक पर आगे बैठकर अपनी दादी के घर से पारस तिराहे पर अपने निवास पर आ रही थी। इसी दौरान छिपा कॉलोनी के पास चाइनीज मांझा हवा में लहराता हुआ आया और अशना की गर्दन को चीर दिया। चाइनीज मांझा टकराते ही अर्चना की पूरी गर्दन से खून निकलने लगा। यह बच्ची दर्द से चिल्लाने लगी। इस दौरान पिता ने जैसे-तैसे बच्ची को अस्पताल पहुंचाया। अशना के पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। माता और पिता दोनों अपनी बच्ची के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं और अवैधानिक रूप से चाइनीज मांझे की बिक्री करने वालों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। मासूम अशना का इस समय हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। बच्ची के तीन यूनिट से ज्यादा ब्लड तक चढ़ चुका है। इस घटना के बाद अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर ने चाइनीज मांझा की बिक्री करने वालों पर कार्रवाई की बात कही है। हालांकि यह दावे पहले भी होते रहे हैं लेकिन बाजार में धड़ल्ले से चाइनीज मांझा अवैध रूप से बिक रहा है। इससे पहले भी कई बार चाइनीज मांझा पक्षियों के साथ-साथ इंसानों के लिए भी खतरनाक साबित हुआ है। चाइनीज मांजे की बिक्री पर रोक लगी हुई है, लेकिन प्रशासनिक सख्ती नहीं होने के चलते यह बाजार में धड़ल्ले से बिक रहा है और लोगों के लिए जानलेवा बना हुआ है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/35zVQqK
https://ift.tt/3vvsgxn
No comments