मिर्ज़ा गुलज़ार बेग, मुजफ्फरनगर एक ओर जहां लोग मुम्बई की चमक-धमक देखकर उसकी ओर आकर्षित होते हैं, वहीं प्रसिद्ध बाॅलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन...

मिर्ज़ा गुलज़ार बेग, मुजफ्फरनगर
एक ओर जहां लोग मुम्बई की चमक-धमक देखकर उसकी ओर आकर्षित होते हैं, वहीं प्रसिद्ध बाॅलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी मुम्बई की भीड़भाड़ वाली जिन्दगी की थकान उतारने के लिए अपने गांव की झोपड़ी में आते हैं। नवाजुद्दीन मानते हैं कि गांव के खेतों में बनी झोपड़ी उन्हें तरोताजा कर देती है और काम करने के लिए नई ऊर्जा का संचार करती है। मुजफ्फरनगर के बुढाना के रहने वाले अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी बाॅलीवुड में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाले फिल्म स्टार नवाजुद्दीन सिद्दीकी मुजफ्फरनगर के बुढाना के रहने वाले हैं। आजकल वह अपने गांव में हैं और साधारण जीवन बिता रहे हैं। नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपने खेतों में नीम के पेड़ लगा रहे हैं, उनके द्वारा एक साल में पांच हजार वृक्ष लगाने का लक्ष्य रखा गया है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहना है कि बेशक मुम्बई उनकी कर्मभूमि है और मुम्बई ने उन्हें प्रसिद्धी दी है, परन्तु बुढाना उनकी जन्मभूमि हैं, जहां से उनकी यादें जुड़ी हुई हैं और उन्हें जब भी समय मिलता है, वह अपनी जन्मभूमि की ओर रूख करते हैं। 5000 पेड़ लगाने का रखा लक्ष्य पर्यावरण को बचाने के लिए पेड़ों का लगाना जरूरी है और इसी जरूरत को देखते हुए पांच हजार नीम के पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसे एक वर्ष में पूरा किया जायेगा। उन्होंने बताया कि नीम का वृक्ष ऐसा वृक्ष है, जो दिन और रात ऑक्सीजन देता है। पेड़ लगाने की शुरूआत फार्महाउस से की गई है इसके बाद धीरे-धीरे इस कार्यक्रम के अंतर्गत सरकारी परिसर, कस्बे की मेन जगह, थाना, तहसील आदि में पांच हजार पेड़ लगाये जायेंगे। बिल्डिंग बनाने से ज्यादा वृक्ष लगाने से होगा विकास नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि देश का विकास बिल्डिंग बनाने से ज्यादा पेड़ लगाकर किया जा सकता है। पेड़ों से हमें आक्सीजन मिलती है। ऑक्सीजन के बिना हमारा जीवन बेकार है। उन्होंने इस कोरोना काल में ऑक्सीजन की कमी से मरे लोगों के प्रति सहानुभूति जताते हुए कहा कि उनको इस बात का दुख है कि काफी लोग समय से पहले ही अपनों के बीच से चले गए। मैं मृतक के परिजनों की पीड़ा को समझ सकता हूं। ईश्वर ना करें कि आगे से इस तरह की त्रासदी हो, इसलिए पेड़ लगाकर प्रर्यावरण को बढ़ावा दिया जाना जरूरी है। कोविड प्रोटोकॉल व वैक्सीनेशन पर दिया जोर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि कोरोना वायरस से बचने के लिए कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना बहुत जरूरी है। इस महामारी से दो गज की दूरी, मास्क व सैनिटाइजर आदि का प्रयोग करके ही बचा जा सकता है। उन्होंने सलाह दी कि घर से बाहर तभी निकलें, जब जरूरी काम हो। उन्होंने आह्वान किया कि सभी लोग कोरोना वैक्सीन अवश्य लगवायें और दूसरों को भी इसे लगवाने के लिए प्रेरित करें। कृषि बिल पर क्या बोले नवाजुद्दीन सिद्दीकी कृषि बिल पर सवाल पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि अगर सरकार किसानों के हित में कोई बिल ला रही है तो वह किसानों के हित में ही होगा। इसका मुझे कुछ ज्यादा आइडिया नहीं है। इसके बारे में ना ही मैं कुछ कहना चाहता। फैन्स खूब दे रहे सेल्फी पूरा देश व दुनिया नवाजुद्दीन को एक स्टार के रूप में पहचानता है, परन्तु वह गांव में जिस तरह से अपनी जिन्दगी गुजारते हैं, उन्हें देखकर कोई भी यह अंदाजा नहीं लगा सकता कि वह इतने बड़े स्टार हैं। नवाजुद्दीन के फैन उनके साथ सेल्फी लेने के लिए उनके गांव पहुंच रहे हैं, जिनके साथ वह खुशी-खुशी सेल्फी देते हैं। गांव मे उनका लुक भी एक ग्रामीण की तरह ही होता है।from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3xzKMGa
https://ift.tt/3xF54On
No comments