मसूरी/देहरादून उत्तराखंड के मसूरी में पर्यटकों के कोरोना प्रोटोकॉल तोड़कर झरने में नहाने का वीडियो वायरल होने के बाद यहां प्रशासन ने सख्त...

मसूरी/देहरादून उत्तराखंड के मसूरी में पर्यटकों के कोरोना प्रोटोकॉल तोड़कर झरने में नहाने का वीडियो वायरल होने के बाद यहां प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है। प्रशासन ने अब कोविड प्रोटोकॉल को सख्त करते हुए मसूरी के कैम्पटी फॉल में एक बार में सिर्फ 50 लोगों को जाने की अनुमति दी है। इसके अलावा किसी भी पर्यटक को यहां पर आधे घंटे से अधिक रुकने की इजाजत नहीं दी जाएगी। टिहरी गढ़वाल की डीएम इवा आशीष श्रीवास्तव ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए कहा है कि भीड़ को नियंत्रण में लाने के लिए कदम उठाना जरूरी है, जिससे कि कोरोना का संक्रमण फैलने की स्थितियां ना बने। माना जा रहा है कि उत्तराखंड में बढ़ी पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए कुछ और सख्ती की जा सकती है। उत्तराखंड और हिमाचल में बढ़ी लोगों की भीड़ उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के तमाम पर्यटक स्थलों पर बीते कुछ दिनों से उत्तर भारत के राज्यों से बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। दिक्कत की बात ये है कि लोगों की बड़ी संख्या के पहुंचने के बावजूद लोग यहां पर कोरोना के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। मसूरी के कैम्पटी फॉल पर ऐसी ही लापरवाही का एक वीडियो सामने आया था। यहां सैकड़ों लोग झरने के नीचे बिना सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते नहाते नजर आए थे। पीएम मोदी और स्वास्थ्य मंत्रालय ने जताई थी चिंता सोशल मीडिया पर मसूरी के अलावा मनाली का भी ऐसा ही वीडियो आया था। मनाली के मॉल रोड पर हजारों लोग बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के घूमते नजर आए थे। इन तस्वीरों पर स्वास्थ्य मंत्रालय से लेकर पीएम मोदी तक ने चिंता जताई थी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह भी कहा था कि अगर लोग नहीं मानेंगे तो ऐसे स्थानों पर पाबंदियों को और सख्त कर दिया जाएगा।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3wvfvmG
https://ift.tt/2UAzXoY
No comments