Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

अलवर में लगातार लुट रही अस्मत, 15 दिन में 7 गैंगरेप, पुलिस से लेकर सरकार तक पर उठ रहे सवाल

अलवर अलवर जिले में लगातार बढ़ रही रेप और गैंगरेप की घटनाओं से महिलाओ को घरों में भी असुरिक्षत कर दिया है। पुलिस भी आरोपियों के खिलाफ सख्त ...

अलवर अलवर जिले में लगातार बढ़ रही रेप और गैंगरेप की घटनाओं से महिलाओ को घरों में भी असुरिक्षत कर दिया है। पुलिस भी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही नहीं कर पा रही है। इसकी वजह से ऐसे अपराधियो के हौसले बुलंद हो रहे है। अलवर पुलिस जिला और भिवाड़ी पुलिस जिले में पिछले 15 दिन में 7 गैंगरेप की घटनाएं सहित 17 रेप के मामले दर्ज हुए है। इस तरह अलवर जिला अब रेपिस्तान बनाता जा रहा है ,यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी।अलवर जिले में राजस्थान में सबसे ज्यादा दुष्कर्म के मामले दर्ज होते है। इसके बावजूद अलवर पुलिस की महिलाओं से जुड़े मामलों को लेकर गंभीर नहीं है। अलवर जिले में गैंगरेप के ताजा 2 मामले एमआईए और रामगढ़ थाने में सामने आए है। बने दो पुलिस जिले , लेकिन अपराध अनकंट्रोलबड़ी बात यह है कि अलवर जिले में अपराध और लगाम कसने के लिए दो पुलिस जिले बनाये गए। साथ ही अलवर पुलिस जिला और भिवाडी पुलिस जिले बनकर 2 एसपी जिले में बैठा दिए, ताकि अपराधों पर अंकुश लग सके। लेकिन अलवर पुलिस महिलाओं से जुड़े अपराधों पर लगाम कसने में नाकाम साबित हो रही है।अलवर एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि अलवर में रेप के मामले आने लगे है महिलाओं में जागरूकता भी आई है , मामले दर्ज कराने आने आने लगी है। पुलिस ऐसे मामले में त्वरित कार्यवाही करने का काम कर रही है।गौरतलब है कि यह तो गैंगरेप के मामले की बानगी भर है इस तरह के 7 मामले पिछले 15 दिन में दर्ज हुए है, जबकि महिलाओ से रेप के 17 मामले दर्ज हुए है। ये है अलवर के बीते दिनों हुए गैंगरेप के टॉप-5 मामले मामला 1अलवर के मालाखेड़ा निवासी 20 वर्षीय छात्रा का पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया था , इसलिए दरिंदो ने 2 साल तक अश्लील वीडियो बनाकर गया गैंगरेप किया। इसका पिछले महीने वीडियो वायरल कर दिया था। इस मामले में ओलिस ने अबतक 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसमें 4 गैंगरेप के मुख्य आरोपी शामिल है जबकि 3 आरोपी वीडियो वायरल करने के आरोपी है। मामला 2जिले के चोपनकी थाने क्षेत्र निवासी 16 वर्षीय नाबालिक लड़की से गैंगरेप का मामला भिवाड़ी महिला थाने में दर्ज हुआ है। लड़की अपने पशुओं को बांधने के लिए बनाए नोहरे पर जा रही थी , तब 3 युवकों ने अपहरण कर गैंगरेप किया। मामला 3रामगढ़ में 12 साल की नाबालिक लड़की को घर से उठा कर ले जाकर 3 युवको के द्वारा गैंगरेप करने का मामला सामने आया था। इसमें पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जबकि 1 आरोपी फरार है। मामला 4अलवर जिले के एमआईए थाने में 19 वर्षीय युवती से गैंगरेप किया गया। एक ही रात में 3 अलग अलग जगहों पर ले जाकर 7 लोगो ने गैंगरेप किया। मामला 5अलवर जिले के रामगढ़ में 16 वर्षीय बालिका का पानी लेने जा रही तभी 4 लोगो ने अपहरण कर गैंगरेप किया और जान से मारने की धमकी दी है।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3e4Rr3J
https://ift.tt/3r2he1V

No comments