मोहन सिंह/पलवल सेना की गुप्त और महत्वपूर्ण जानकारियां पाकिस्तानी की खुफिया एजेंसी आईएसआई तक पहुंचाने वाले पूर्व सैनिक और हरियाणा पुलिस के...

मोहन सिंह/पलवल सेना की गुप्त और महत्वपूर्ण जानकारियां पाकिस्तानी की खुफिया एजेंसी आईएसआई तक पहुंचाने वाले पूर्व सैनिक और हरियाणा पुलिस के सिपाही सुरेंद्र कुमार के एसबीआई अकाउंट में करीब 10 बार विदेश से ट्रांजेक्शन की गई। हर बार अकाउंट में 10 से लेकर 20 हजार रुपये तक जमा करवाए गए। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपित सुरेंद्र कुमार से पूरे दिन पूछताछ की गई। उसे पूछताछ के लिए पुलिस अंबाला भी लेकर जाएगी। सुरेंद्र कुमार हरियाणा पुलिस में सिपाही के पद पर पूर्व सैनिक कोटा से 8 मार्च 2019 को भर्ती हुआ था। मूल रूप से झज्जर जिले का निवासी सुरेंद्र कुमार 28 जून 1993 को सेना में भर्ती हुआ था। सेना से 30 जून 2017 को रिटायर होने के बाद अंबाला कैंट में फायरिंग रेंज के पास ही वंदना एन्क्लेव गांव बोह में निवास बनाया। सुरेंद्र का बेटा भी सेना में नौकरी करता है। बीते साल की 25 फरवरी सुरेंद्र कुमार की तैनाती पलवल में हुई। इसकी ड्यूटी बीते साल की 13 नवंबर से डीपीओ गार्द थी और पिछले महीने ही लघु सचिवालय के गेट पर तैनात किया गया था। रिटायर होने के बाद सुरेंद्र कुमार 2017 में फेसबुक के जरिए सोनू कौर नामक महिला के संपर्क में आया। महिला ने अपना परिचय सामाजिक कार्यकर्ता के तौर पर करवाया। सामाजिक संस्था गरीब और कमजोर लोगों के उत्थान के लिए काम करती है। काम में मदद करने वालों को पेमेंट दी जाती है। संस्था को इंटरनैशनल बताते हुए कामों की लिस्ट भेजी। जिस विषय में काम करना चाहते हैं उसके बदले राशि का ब्योरा भी दिया गया। पैसों के लालच में सुरेंद्र कुमार ने सोनू कुमार की फेसबुक पर गुप्त और महत्वपूर्ण जानकारियां देनी शुरू कर दी। इन सूचनाओं के बदले करीब 10 बार सुरेंद्र के एसबीआई बैंक एकाउंट में रुपये जमा करवाए जा चुके हैं। 3 मोबाइल से होता था संपर्क सूचनाओं के आदान प्रदान के लिए सुरेंद्र कुमार के पास तीन मोबाइल फोन थे। पुलिस ने दो मोबाइल फोन और दो सिम बरामद कर ली है। आरोपी सुरेंद्र कुमार को पुलिस अंबाला लेकर जाएगी जहां उसके परिजनों से पूछताछ करेगी। जरूरत हुई तो अंबाला छावनी टू कोर सेना पुलिस से भी आरोपी के बारे में पूछताछ करेगी। फेसबुक के जरिये सूचना भेजता था जासूसी के लिहाज से फेसबुक को खतरनाक माना गया था, जबकि सुरेंद्र कुमार फेसबुक के जरिये सूचना भेजता था। आर्मी अफसर या जवान यूनिफॉर्म में अपनी फोटो पोस्ट नहीं करने की भी हिदायत जारी की गई थी। सेना की तरफ से फेसबुक, इंस्टाग्राम के अलावा करीब 89 साइट्स हैं। इसमें वी चैट, वाइबर, जूम, ट्रू कॉलर, पबजी, क्लब फैक्ट्री, टिंडर, डेली हंट, हंगामा, सॉन्ग्स डॉट पीके भी शामिल है को बैन करने की बात कही गई थी। केवल वॉट्सऐप, टेलिग्राम, सिग्नल, यू ट्यूब, ट्विटर, कोरा, लिंक्डइन का लिमिटेड इस्तेमाल जानकारी के लिए किया जा सकता है, इन्हें लोड नहीं किया जा सकता। एसपी दीपक गहलावत ने बताया कि सीक्रेट ऑफिशियल एक्ट के तहत गिरफ्तार सुरेंद्र कुमार से पूछताछ की जा रही है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3z8t4dv
https://ift.tt/36ILDcd
No comments