हैदराबाद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है। हैकर्स ने इस अकाउंट से ...

हैदराबाद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है। हैकर्स ने इस अकाउंट से पार्टी सिंबल और असदुद्दीन की तस्वीर डिलीट कर दी। प्रोफाइल पिक्चर पर एलन मस्क की तस्वीर लगाई है। ट्विटर पर एआईएमआईएम की जगह नाम पर भी एलन मस्क लिखा है। AIMIM पार्टी से जुड़े और ओवैसी से जुड़े लोगों में उस समय हड़कंप मच गया जब उन्होंने पाया कि पार्टी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एलन मस्क का नाम लिखा है और तस्वीर भी एलन मस्क की लगी है। नहीं हुए बदलाव, ट्विटर से शिकायत इसे बदलने की कोशिश की गई लेकिन पता चला कि अकाउंट हैक हो चुका है और इसमें बदलाव नहीं हो पा रहे हैं। पार्टी की ओर से ट्विटर को अकाउंट हैक होने की सूचना दी गई। एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आते हैं। वह स्पेक्सएक्स और टेस्ला जैसी कंपनियों के मालिक हैं।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3ktoEKn
https://ift.tt/36Fv8Oa
No comments