Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

Alwar: 'जिहाद माई लव, शहादत माई लाइफ' ग्रुप का एडमिन गिरफ्पतार, पाकिस्तान, ईरान से लिंक मिला

अलवर। राजस्थान के अलवर जिले के मेवात में संचालित हो रही थी। सोशल मीडिया पर टेलीग्राम चैनल और ग्रुप बनाकर एक युवक को राष्ट्र विरोधी गतिविध...

अलवर। राजस्थान के अलवर जिले के मेवात में संचालित हो रही थी। सोशल मीडिया पर टेलीग्राम चैनल और ग्रुप बनाकर एक युवक को राष्ट्र विरोधी गतिविधियों के चलते गिरफ्तार करते हुये पुलिस ने इसका पर्दाफाश किया है। तिजारा में बैंगनहेड़ी गांव निवासी आरोपी असरुदीन पर ऐसी गंभीर और आपत्तिजन गतिविधियों में लिप्त होना बताया गया है। आरोपी असरुद्दीन का मोबाइल फोन जब्त किया गया है जिसमें आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है। मोबाइल में आतंकवादियों के फोटो, राष्ट्र विरोधी प्रचारगिरफ्तार किये गये असरुदीन के मोबाइल से आतंकियों के फोटो और वीडियो अपलोड किये गए हैं। पाकिस्तान, जम्मू कश्मीर सहित जगहों के लोग उसके ग्रुप से जुड़े हुए हैं। 'जिहाद माई लव... शहादत माई लाइफ' जब्त मोबाइल की जांच में सामने आया कि आरोपी एक ग्रुप में राष्ट्र विरोधी गतिविधियों से जुड़ा था। इस ग्रुप का नाम 'जिहाद माई लव... शहादत माई लाइफ' रखा हुआ था। इस ग्रुप में 51 लोग जुड़े हुए हैं। आईजी रेंज जयपुर की टीम ने देर रात कार्यवाही को अंजाम दिया। फिलहाल भिवाड़ी पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। तिजारा थाना पुलिस की ओर से इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है जिसमें आतंकवादी गाजी सफीउल्लाह जो कश्मीर में मारा गया था उसकी शहादत का बखान करता हुआ एक वीडियो भी वायरल किया गया है। आतंकवादी जाहिद टाइगर का शहादत का वीडियो जो कश्मीर में भारतीय सेना के हाथों मारा गया था, उसका भी वीडियो वायरल किया गया है। आतंकवादी ओसामा बिन लादेन का वीडियो मोबाइल में मिला है जिसमें वह कह रहा है कि पैसे वाले लड़के मुजाहिद बने। विदेशी आतंकवादियों के बारे में बताया है कि जैसे मोहम्मद का आतंकवादी संगठन है। प्रमुख मौलाना मसूद जैसी आवाज वाले व्यक्ति का बयान भी है जिसमें कहा गया है कि,'जो व्यक्ति जिहाद के लिए तलवार नहीं उठाते तोहमत है'। इसमें धर्म से जिहाद के लिए तलवार उठाने की समझाइश की गई है। इलाके में इस तरीके के कई वीडियो वायरल किए हुए हैं। पाकिस्तान, बर्मा, ईरान आदि देशों के नम्बरों से भी जुड़ा आरोपी असरूदीन 5 साल पहले जमात में महाराष्ट्र गया था, जहां कश्मीर के कुछ लोगों के सम्पर्क में आया था। उनके बहकावे में आकर जिहादी पोस्ट डालना शुरू किया और खुद का ग्रुप बनाया। जिसमें प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन जैश ए मोहम्मद, अलकायदा, आईएसआईएस की नीतियों को प्रसारित कर लोगों को जुड़ने के लिए प्रेरित कर रहा था। यह पाकिस्तान, बर्मा, ईरान आदि देशों के नम्बरों से भी जुड़ा हुआ है जिनकी जांच की जा रही है।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3hQn56q
https://ift.tt/3ABBBHF

No comments