Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

Bihar News : पटना को मुंगेर बनाने की साजिश का पर्दाफाश, STF ने तबाह किया हथियार फैक्ट्री का नेटवर्क

पटना: बिहार पुलिस की STF यानि स्पेशल टास्क फोर्स ने पटना में प्रशासन की नाक के नीचे चल रही गन फैक्ट्री पर रेड मारी। बुधवार को ये छापा पटन...

पटना: बिहार पुलिस की STF यानि स्पेशल टास्क फोर्स ने पटना में प्रशासन की नाक के नीचे चल रही गन फैक्ट्री पर रेड मारी। बुधवार को ये छापा पटना जिले के फतुहा में नदी थाना क्षेत्र के सबबलपुर गांव में मारा गया। यहां के गुलमहियाचक में अवैध गन फैक्ट्री चलाई जा रही थी। पटना प्रशासन की नाक के नीचे चल रही थी हथियार फैक्ट्रीइस छापेमारी में कासिम बाजार के मोहम्मद साबिर, सुतुरखाना के अंकित कुमार उर्फ चरण चौधरी, बेतवान बाजार के पक्की गली के मोहम्मद कासिम, हजरतगंज के मोहम्मद असगर, साकिन बाजार के मोहम्मद यूसुफ (सभी मुंगेर के), भागलपुर के जगतपुर के रवि कुमार और रणधीर को गिरफ्तार किया गया। ये सभी गन फैक्ट्री चलाने के साथ अवैध हथियारों की तस्करी भी कर रहे थे। भारी तादाद में हथियार जब्तमौके से बीस अर्धनिर्मिति ऑटोमैटिक देशी पिस्टल, एक मशीन, एक ड्रिलिंग मशीन, कटर मशीन के साथ एक मिलिंग और ग्राइंडर जब्त किया गया। नदी थाने के एसएचओ धर्मेंद्र प्रसाद के मुताबिक ' आरोपी पिछले दो साल से अवैध गन फैक्ट्री चला रहे थे। ये हर दिन 10 से 15 सेमी ऑटोमैटिक पिस्टल बना रहे थे और उन्हें पटना के मुंगेर और बख्तियारपुर में डीलरों को 6,000 रुपये से 6,500 रुपये में बेच रहे थे। आरोपियों ने इसके लिए कच्चा माल कोलकाता से खरीदा था।' मास्टरमाइंड अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर पुलिस के मुताबिक सबलपुर के कासिम और मुन्ना इस गन फैक्ट्री के मास्टरमाइंड हैं। मुन्ना को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है। राम एकबाल महतो नाम के एक व्यक्ति के घर में फैक्ट्री चल रही थी। उसे इसके लिए 16 हजार रुपये का हर महीने किराया भी दिया जा रहा था। पकड़े गए रणधीर और संधीर रामएकबाल महतो के ही बेटे हैं। इससे पहले अरवल में पड़ा छापा अरवल में एसटीएफ ने औरंगाबाद के जमौर निवासी शंभू कुमार यादव, बिक्रम के दनारा निवासी संजीत कुमार उर्फ छोटू, अमरनाथ महतो और अजय कुमार को पटना के मीठापुर के मंजीत कुमार को गिरफ्तार किया। किंजर थाने के एसएचओ मनोज कुमार ने कहा कि पुलिस की निगाहों से बचने के लिए प्रॉपर्टी डीलर शंभू अपने चार साल के बेटे के साथ कार में बैठा था। थानेदार के मुताबिक 'वो गया के टेकरी थाना क्षेत्र के मऊ में रामदीप शर्मा उर्फ डेप्पी नाम के एक व्यक्ति से 2.85 लाख रुपये में कार्बाइन खरीदकर बेउर में अपने दूसरे आवास पर लौट रहा था। रामदीप के आवास पर छापेमारी से रुपये मिले। वह तब तक भाग गया था।'


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/2SD5LZN
https://ift.tt/3qFolgI

No comments