सुषमा कुमारी, बांका बांका में एक मंदिर की जमीन को खाली कराने के दौरान खून बह गया। ठाकुरबाड़ी की जमीन से अतिक्रमण हटाने को लेकर स्थानीय लोग...

सुषमा कुमारी, बांका बांका में एक मंदिर की जमीन को खाली कराने के दौरान खून बह गया। ठाकुरबाड़ी की जमीन से अतिक्रमण हटाने को लेकर स्थानीय लोगों ने अंचलाधिकारी और पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला बोल दिया। बांका प्रखंड के सीओ पर हमला बांका प्रखंड के सीओ अमित कुमार रंजन और दो सिक्योरिटी गार्ड समेत चार लोग हमले में जख्मी हो गए। सर्किल ऑफिसर के ऊपर लाठी से जोरदार हमला किया गया। जिसमें उनका सिर फट गया। बताया जा रहा है कि अतिक्रमण हटाने को लेकर पिछले कुछ दिनों से लगातार अल्टीमेटम दिया जा रहा था। शनिवार को भी उसी को लेकर सीओ के नेतृत्व में नगर परिषद के कर्मचारी और पुलिसकर्मी अतिक्रमण हटाने की बात कह रहे थे। अचानक सीओ पर टूट पड़ी भीड़ अचानक लोगों का हुजूम सीओ समेत अन्य लोगों पर धावा बोल दिया। जिसमें सीओ का सिर फट गया। वहीं अंचल गार्ड समेत चार लोग जख्मी हो गए। जख्मी लोगों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। सीओ अमित रंजन ने बताया कि अभी हम लोग अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दे ही रहे थे, उसी बीच लोगों की भीड़ अचानक टूट पड़ी। मेरे और साथ के लोगों पर लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर से हमला करने लगे। जिसमें हम सभी जख्मी हो गए। दो महिला समेत पांच लोग गिरफ्तार पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो महिला समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। दो सप्ताह पहले भी बांका शहर स्थित ठाकुरबाड़ी की करोड़ों की जमीन से अतिक्रमण हटाने को लेकर जोरदार अभियान चलाया गया था। जिसमें पक्के और कई कच्चे निर्माण को तोड़ दिया गया था। लोगों को दोबारा अतिक्रमण नहीं करने की चेतावनी भी दी गई थी। बावजूद कुछ लोग फिर से ठाकुरबाड़ी की जमीन पर अतिक्रमण कर रहे थे। मामले को लेकर बाांका सीओ और नगर परिषद की ओर से कुल 35 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। जिसमें 10 नामजद और 25 अज्ञात हैं।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3rxx7NU
https://ift.tt/3kRt2D2
No comments