Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

Bihar News : न सिक्योरिटी न अफसरों का हुजूम, सीएम आवास से अचानक निकल पड़े नीतीश

पटना बिहार में सियासी हलचल है। खासकर जेडीयू में। एक को मनाएं तो दूजा रूठ जाता है। रूठने और मनाने के बीच अपने काम में लगे हुए हैं। शनिवार ...

पटना बिहार में सियासी हलचल है। खासकर जेडीयू में। एक को मनाएं तो दूजा रूठ जाता है। रूठने और मनाने के बीच अपने काम में लगे हुए हैं। शनिवार शाम को उन्होंने बिना किसी सिक्योरिटी के पटना के कुछ इलाकों का मुआयना करने निकले। कुछ निर्माण कार्यों को भी देखा। इसके बाद घूम-फिरकर सीएम आवास आ गए। बिना सिक्योरिटी के ड्राइवर के साथ निकले सीएम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिना किसी सिक्योरिटी के ड्राइवर के साथ कार में बैठे और एक अणे मार्ग से निकल गए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वे इनकम टैक्‍स चौराहा होते हुए लौट आए। इस दौरान नीतीश कुमार ने मुख्‍यमंत्री सचिवालय में बन रहे जनता दरबार स्‍थल का जायजा भी लिया। माना जा रहा है कि जनता दरबार बहुत जल्द शुरू किया जाएगा। जनता दरबार के लिए बन रहे शेड का मुआयना पिछले दिनों नीतीश कुमार अपनी आंख की सर्जरी कराकर दिल्‍ली से पटना लौटे हैं। शनिवार शाम को अचानक आवास से निकलने के बाद लौटते वक्त वे सचिवालय पहुंचे। सीएम आवास के पास ही जनता दरबार के लिए व्‍यवस्‍था की जा रही है। सचिवालय परिसर स्थित शेड का नीतीश ने बारीकी से मुआयना किया। करीब पंद्र‍ह मिनट तक एक-एक चीज को देखते रहे। मुख्यमंत्री का जनता दरबार लंबे समय से बंद है। कोरोना की वजह से भी इसमें रुकावट आई है। सीएम सचिवालय की ओर से इसकी तैयारी शुरू की जा रही है। जनता दरबार के शेड को अभी पूरी तरह बंद रखा गया है। पार्टी में घमासान मगर नीतीश अपने काम में बिजी बिहार की राजनीति में घमासान मचा है। एक मंत्री मदन सहनी ने इस्‍तीफे की बात कही है। जेडीयू के एक नेता आरजेडी में शामिल हो गए। हालांकि इन सबसे इतर मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार अपने कार्यों में लगे हुए हैं। सीएम नीतीश कुमार जब गाड़ी में निकले तो उनके साथ कोई भी अधिकारी नहीं था। सिक्योरिटी का भी कोई स्टाफ साथ नहीं था। मुख्‍यमंत्री की गाड़ी आम गाड़ी की तरह ही उनके आवास से निकली। इससे पहले भी नीतीश कुमार कई बार पटना में यूं ही घूमने के लिए निकले हैं।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/2Tqq1OY
https://ift.tt/3jFvHiL

No comments