Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

Bihar Politics : बिहार के एक बीजेपी विधायक ने नीतीश को दे दी बड़ी चुनौती! विधानसभा में कर दी इस बिल को लाने की मांग

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के रुख से अलग रुख अपनाते हुए सत्तारूढ़ बीजेपी के एक विधायक ने बुधवार को विधानसभा के पटल पर जनसंख्य...

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के रुख से अलग रुख अपनाते हुए सत्तारूढ़ बीजेपी के एक विधायक ने बुधवार को विधानसभा के पटल पर जनसंख्या नियंत्रण कानून लाने की मांग की। विधायक विजय कुमार खेमका ने इस आशय का ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पेश किया। बीजेपी विधायक की नीतीश को चुनौती!बीजेपी विधायक विजय कुमार खेमका ने अपने प्रस्ताव में कहा कि 'हम सभी जातियों और समुदायों में दो बच्चों के मानदंड को लागू करने की आवश्यकता की ओर सदन का ध्यान आकर्षित करना चाहते हैं।' हालांकि, सरकार ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जवाब में कुछ नहीं कहा। प्रस्ताव में करुणाकरण समिति की रिपोर्ट लागू करने की मांग प्रस्ताव में करुणाकरण समिति की रिपोर्ट को लागू करने की मांग की गई है, जिसमें दो से अधिक बच्चों वाले लोगों को चुनाव लड़ने से अयोग्य घोषित करने जैसे उपाय प्रस्तावित किए गए थे। जनसंख्या नियंत्रण कानून शराबबंदी जितना ही महत्वपूर्ण- खेमका इससे पहले बिहार विधानसभा के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए खेमका ने कहा कि 'हम सरकार से जनसंख्या नियंत्रण कानून पर गंभीरता से विचार करने का अनुरोध करते हैं। यह उतना ही महत्त्वपूर्ण है जितना कि शराब की बिक्री और खपत पर प्रतिबंध लगाने के लिए कानून बनाना।' क्या ये सब नीतीश को परेशान करने के लिए? यह पूछे जाने पर कि क्या यह नीतीश कुमार को परेशान करने के लिए बीजेपी की रणनीति है, जो अब बिहार में NDA सरकार में मजबूत स्थिति में है? इसपर खेमका ने कहा कि 'ये किसी एक पार्टी के बारे में नहीं है, बल्कि यह पूरे समाज के बारे में है।' नीतीश जनसंख्या नियंत्रण कानून से असहमत गौरतलब है कि नीतीश कुमार ने हाल ही में असम और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में बीजेपी सरकारों की ओर से लाए गए जनसंख्या नियंत्रण बिलों पर असहमति व्यक्त की थी। उन्होंने कहा था कि जन जागरूकता बढ़ाने और महिला शिक्षा को बढ़ावा देने से इस लक्ष्य को बेहतर ढंग से हासिल किया जा सकता है।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3BMyixQ
https://ift.tt/3l46zTv

No comments