Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

नेताओं के ओवर कॉन्फिडेंस से बंगाल हारी BJP... सुवेंदु के इस बयान का क्या इशारा?

कोलकाता पश्‍चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में बीजेपी की हार को लेकर नेता व‍िपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने बड़ा बयान द‍िया है। सुवेंदु अध‍िकारी ने रव...

कोलकाता पश्‍चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में बीजेपी की हार को लेकर नेता व‍िपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने बड़ा बयान द‍िया है। सुवेंदु अध‍िकारी ने रविवार को कहा कि बीजेपी के कई नेताओं के अति आत्मविश्वास के कारण बंगाल में पार्टी की हार हुई। क्‍योंक‍ि ऐसे नेताओं का मानना था क‍ि बंगाल में पार्टी को 170 से अधिक सीटें मिलेंगी। उधर, टीएमसी ने सुवेंदु के दावे पर कटाक्ष करते हुए कहा क‍ि बीजेपी मुगालते में रह रही थी क्योंकि उनके कई नेताओं ने भविष्यवाणी की थी कि भगवा खेमा 200 सीटों को पार कर जाएगा। पूर्वी मेदिनीपुर जिले के चांदीपुर इलाके में रव‍िवार को बीजेपी की बैठक थी। बैठक में सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि कई नेताओं के अति आत्मविश्वास के कारण उभरती जमीनी स्थिति को समझने में नाकामयाब रहे। उन्‍होंने कहा क‍ि हमने विधानसभा चुनाव के पहले दो चरणों में अच्छा प्रदर्शन किया था। ऐसे में हमारे कई नेता आत्ममुग्ध और अति आत्मविश्वासी हो गए थे। उन्होंने विश्वास करना शुरू कर दिया था कि बीजेपी चुनावों में 170-180 सीटें हासिल करेगी, लेकिन उन्होंने जमीनी काम नहीं किया। जो क‍ि पार्टी को महंगा पड़ा। 'जमीनी स्तर पर काम करने की थी जरूरत' अध‍िकारी ने कहा कि जमीनी स्तर पर काम जारी रखना उतना ही महत्वपूर्ण है जितना कि लक्ष्य निर्धारित करना, जो वास्तविक था लेकिन कड़ी मेहनत की जरूरत थी। अधिकारी के दावों पर प्रतिक्रिया देते हुए तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा क‍ि सुवेंदु मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ओर से सामाजिक कल्याण परियोजनाओं और विकास की एक लहर को आसानी से भूल गए। जनादेश बीजेपी के दिग्गजों के खिलाफ गया है। जो क‍ि लगातार सीएम और टीएमसी के खिलाफ अभियान चला रहे थे। मूर्खों के स्‍वर्ग में रह रही थी बीजेपी कुणाल घोष ने बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा क‍ि बीजेपी मुगालते में रह रही थी क्योंकि उनके कई नेताओं ने भविष्यवाणी की थी कि भगवा खेमा 200 सीटों को पार कर जाएगा। वह दूसरों के साथ गलती क्यों कर रहा है? क्या सुवेंदु ने भी बार-बार यह दावा नहीं किया कि उनकी पार्टी को कम से कम 180 सीटें मिलेंगी? तृणमूल के राज्य महासचिव घोष ने कहा क‍ि वास्तव में वे (सुवेंदु अध‍िकारी) बंगाल की नब्ज नहीं जानते, जो तृणमूल कांग्रेस जानती है।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3ilxvv2
https://ift.tt/36LLy7G

No comments