पटना बिहार की राजधानी पटना में मेट्रो रेल को लेकर तैयारियां जोरों से आगे बढ़ रही हैं। पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने रानीपुर और पहाड़ी में ...
पटना बिहार की राजधानी पटना में मेट्रो रेल को लेकर तैयारियां जोरों से आगे बढ़ रही हैं। पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने रानीपुर और पहाड़ी में डिपो निर्माण के लिए 143 करोड़ रुपये के भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके अगले 60 दिनों में पूरा होने की संभावना है। आईएसबीटी रेल डिपो के लिए 76 एकड़ जमीन के अधिग्रहण के बाद सितंबर से निर्माण कार्य शुरू होने की संभावना है। जमीन अधिग्रहण के बाद शुरू होगा निर्माण कार्यजिला भूमि अधिग्रहण अधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि रानीपुर और पहाड़ी में प्लॉट का सेलेक्शन सोशल इम्पैक्ट के आधार पर किया गया है। उसके लिए अधिसूचना अगले 2-3 दिनों में जारी की जाएगी जिसके बाद ग्रामीणों की सहमति पर भूमि अधिग्रहण शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि कोविड महामारी के कारण काम में देरी हुई है। बिहार सरकार तय करेगी अधिग्रहित भूमि की दरभू-राजस्व अधिनियम 2013 के अनुसार, बिहार सरकार आईबीटी रेल डिपो के निर्माण के लिए रानीपुर और पहाड़ी में अधिग्रहित की जाने वाली भूमि की दर तय करेगी। डिपो में दो वर्कशॉप और दो इंस्पेक्शन बे, आठ स्टेबलिंग लाइनें होंगी जो 32 तीन-कोच वाली ट्रेनों और ऑटो-कोच वाशिंग प्लान को समायोजित कर सकती हैं। प्रशासनिक क्षेत्र में एक सभागार, ट्रेनिंग स्कूल, कैंटीन और ऑपरेशनल कंट्रोल सेंटर होगा। अभी कहां तक पहुंचा पटना मेट्रो का काम शहरी विकास और आवास विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि तकनीकी टीम ने कॉरिडोर I और PMCH के कॉरिडोर II के तहत ISBT में दो स्टेशनों के लिए इंजीनियरिंग का काम पूरा कर लिया है। दो प्रमुख स्टेशनों पर निर्माण कार्य समानांतर रूप से जारी रहेगा। अधिकारियों के मुताबिक, दो स्टेशनों डिपो और कास्टिंग यार्ड का डिजाइन दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (डीएमआरसी) ने तैयार किया है। आईएसबीटी और पीएमसीएच स्टेशन तीन-तीन एकड़ जमीन में फैले होंगे। फतुहा-मौजा में कास्टिंग यार्ड के लिए लगभग 71 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जा चुका है और सिविल वर्क शुरू हो गया है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3hVsDfF
https://ift.tt/3yNCCKK
No comments