रोहित बर्मनकोरबा छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh News Update) के कोरबा जिले से एक वीडियो सामने आया है। स्नैक कैचर एक सांप का रेस्क्यू किया है। सा...

रोहित बर्मनकोरबा छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh News Update) के कोरबा जिले से एक वीडियो सामने आया है। स्नैक कैचर एक सांप का रेस्क्यू किया है। सांप (Hungry Snake In House) घर में खाने की तलाश में घुसा था। खाने में उसे कुछ नहीं मिला तो वह एक मीटर कपड़ा ही निगल गया। कपड़े की वजह से उसे परेशानी होने लगी। उसके बाद वह जान बचाने के लिए तड़पने लगा। घर में बिल से बाहर निकला। लोगों की नजर जैसे ही पड़ी, उन लोगों ने स्नैक कैचर को इसकी सूचना दी। दरअसल, कोरबा जिले के नकटीखार में रहने वाली कुमारी बाई के घर साधारण धमना प्रजाति का सांप घुस गया। सांप की लंबाई करीब 7 फीट थी। खाने की तलाश में सांप कभी घर के अंदर घुसता तो कभी घर के बाहर आ जाता। सांप की भूख इतनी बढ़ती जा रही थी कि उसने एक बच्ची की लेगिंग्स को पूरा निगल गया। यह कपड़ा सांप के श्वास नली में फंस गया, जिससे सांप सांस लेने के लिए फड़फड़ाने लगा। वहीं, दूसरी ओर घर वालों का डर के मारे बुरा हाल था। घबराए घर वालों ने स्नेक रेस्क्यू टीम को इस बात की सूचना दी। घर में सांप घुसे होने की सूचना मिलने के बाद सांप पकड़ने की टीम फौरन कुमारी बाई के घर पहुंची और सांप को पकड़कर पशु चिकित्सक के पास ले गए। पशु चिकित्सक डॉ मनमोहन ने कड़ी मशक्कत से ऑपरेशन करने के बाद साहब के मुंह से उस कपड़े को निकालने में आखिरकार कामयाबी मिल गई। उसके बाद सांप की जान बची है। गुस्से में छटपटा रहा था सांप श्वास नली में कपड़ा बुरी तरह से फंस गया था। इसकी वजह से सांप की बेचैनी बढ़ गई थी। वह गुस्से में घर में छटपटा रहा था। साथ ही कैचर की पकड़ में भी नहीं आ रहा था। वीडियो में देख सकते हैं कि पकड़ने जाने के बाद भी वह छटपटा रहा था। गले से कपड़ा निकलते ही सांप का गुस्सा शांत हो गया। उसके बाद स्नैक कैचर की टीम ने उसे जंगल में छोड़ दिया।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3BkGViK
https://ift.tt/3zhkgCp
No comments