Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

तीन महीने पहले घर से गायब हुआ था युवक, परिजनों के पास आया पुलिस का फोन, पाकिस्तान में है वो

खरगोन एमपी ( Update) के खरगोन जिले का रहने वाला एक युवक (Khargone Youth Reaches Pakistan) करीब तीन महीने पहले लापता हो गया था। परिजनों ने...

खरगोन एमपी ( Update) के खरगोन जिले का रहने वाला एक युवक (Khargone Youth Reaches Pakistan) करीब तीन महीने पहले लापता हो गया था। परिजनों ने अपने स्तर पर खोजने की कोशिश की, लेकिन उसका पता नहीं चल पाया। अब पुलिस की तरफ से परिजनों को खबर मिली की वह भटकते हुए पाकिस्तान चला गया था। युवक वीर सिंह के परिजन यह सुनकर घबरा गया। मगर राहत वाली बात है कि पाकिस्तान की तरफ से वीर को सिंह को बीएसएफ को सौंप दिया गया है, वह जल्द ही घर लौट आएगा। दरअसल, खरगोन जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर बेड़िया थाना क्षेत्र के ग्राम नवलट का रहने वाला 35 वर्षीय वीर सिंह कुछ महीने पहले अचानक घर से लापता हो गया था। परिजनों ने बेड़िया थाने पर उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। परिजनों ने मुताबिक वो बचपन से मंदबुद्धि है। कही पर भी चला जाता था और फिर वापस लौट आता था। लेकिन तीन महीने पहले जब वह घर से गया, तो वापस नहीं आया। परिजन भी उसकी वापस लौटने की उम्मीद छोड़ चुके थे। पाकिस्तान चला गया था वीर सिंह शनिवार को परिजनों के पास जब पुलिस का फोन आया, तो उनके होश उड़ गए। वीरसिंह शादीशुदा होकर दो लड़कियों का पिता भी है। वो गलती से राजस्थान से होते हुए भारत-पाकिस्तान सीमा पार कर पड़ोसी मुल्क चला गया था। पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने उस पकड़कर पूछताछ की। किसी तरह का संदेह नहीं होने पर पाकिस्तान सेना की भारतीय सीमा सुरक्षा बल के साथ फ्लैग मीटिंग के दौरान शनिवार को भारतीय सुरक्षा बलों को सौंपा गया। बीएसएफ के यूनिट कमाडेंट ने शनिवार शाम वीरसिंह को स्थानीय पुलिस के सुपुर्द किया। थाना प्रभारी सुनील कुमार खत्री ने वीरसिंह के बारे में जानकारी जुटानी शुरू की, तो पता चला कि वो खरगोन जिले में नलवट का रहने वाला है। इसके बाद बेड़िया पुलिस से संपर्क किया गया। यहां शनिवार को वीरसिंह के भाई और पत्नी को वीडियो कॉल पर बातचीत कराई गई। पहचान होने के बाद वीरसिंह की वतन वापसी का रास्ता खुल गया। गांव में मजदूरी करता है परिवार नलवट के सरपंच देवी सिंह ने बताया कि वीरसिंह के पिता भीम सिंह का परिवार बेहद गरीब है। गांव में मजदूरी कर गुजर-बसर करता है। उसके परिवार में मां, भाई, पत्नी सोनूबाई और दो लड़कियां हैं। वीरसिंह के जाने के बाद सभी चिंतित थे। वहीं, शनिवार को जब उसके सुरक्षित मिलने की खबर मिली, तो परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। एडिशनल एसपी जितेंद्र सिंह पंवार ने कहा कि बेड़िया थाना क्षेत्र के वीर सिंह नामक व्यक्ति 3 माह पहले बॉर्डर पार कर पाकिस्तान चला गया था। वहां के रेंजर्स ने उसे कैप्चर कर लिया। बाद में श्रीगंगानगर बीएसएफ के सीईओ को सूचना दी। इसके बाद उन्होंने हमें सूचना दी। बीएसएफ ने वीर सिंह का रेस्क्यू किया। पाकिस्तान रेंजर्स ने वीर सिंह को सौंप दिया है। पाकिस्तानी सीमा से 50 किलोमीटर दूर है। पंजाब का बाहबल डिस्ट्रिक्ट है। लोकल पुलिस को उन्होंने हैंड ओवर कर दिया है। केसरी सिंह पुलिस स्टेशन पर बीसएफ ने सौंपा है। यहां से पुलिस सटॉफ के लोग और उनके परिजन उसे लेने के लिए जाएंगे। वीर सिंह के भाई रामलाल ने बताया कि पुलिस वालों ने बताया कि भाई पाकिस्तान चला गया है। बोला था कि लेने जाना है, हमने बोला अभी हमारे पास पैसे नहीं हैं। हमारा भाई, हमारे घर चाहिए लेकिन पैसे वहां तक जाने के लिए नहीं है।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3ktuGdW
https://ift.tt/2TmT1He

No comments