देहरादून चार धाम यात्रा के बाद सावन महीने में हरिद्वार और गंगोत्री से शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा पर भी उत्तराखंड सरकार ने रोक लगा दी है...

देहरादून चार धाम यात्रा के बाद सावन महीने में हरिद्वार और गंगोत्री से शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा पर भी उत्तराखंड सरकार ने रोक लगा दी है। कोरोना महामारी की स्थिति को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। पिछले साल भी कांवड़ यात्रा पर रोक लगाई गई थी। कांवड़ यात्रा श्रावण मास में गुरू पूर्णिमा से शुरू होकर महाशिवरात्रि तक चलती है। उत्तराखंड पुलिस ने ट्वीट कर जानकारी दी, 'कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष होने वाली कांवड़ यात्रा को स्थगित किया गया है। श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि इस बार हरिद्वार न आएं। अपने-अपने स्थान के शिवालयों में ही शिवरात्रि पर जल चढ़ाएं।' लाखों की तादाद में आते हैं श्रद्धालु लाखों की संख्या में श्रद्धालु इस यात्रा में शामिल होते हैं। हरिद्वार से लेकर यूपी, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और दिल्ली तक कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए बड़े पैमाने पर इंतजाम किए जाते हैं। इसके चलते इन राज्यों के कई कारोबारियों की इस महीने में काफी आय होती है। हालांकि यात्रा पर रोक लगने से उनके हाथ इस साल भी मायूसी लगी है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/368KQB6
https://ift.tt/3AkGJQ6
No comments