पटना बिहार के विश्वविद्यालय और कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति को लेकर 15 जुलाई से इंटरव्यू की प्रक्रिया शुरू होगी। बिहार स्टे...
पटना बिहार के विश्वविद्यालय और कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति को लेकर 15 जुलाई से इंटरव्यू की प्रक्रिया शुरू होगी। बिहार स्टेट यूनिवर्सिटी सर्विस कमिशन (बीएसयूएससी) अलग-अलग विषयों में सहायक प्रोफेसर की नियुक्ति के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों का इंटरव्यू करेगा। अंगिका विषय से इंटरव्यू की शुरुआत होगी। इसके लिए आयोग की ओर से कई दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं, जिनका पालन कैंडिडेट्स को करना होगा। इन विषयों का पहले होगा इंटरव्यूबीएसयूएससी के अध्यक्ष राजवर्धन आजाद ने कहा कि शुरू में सबसे कम अभ्यर्थियों वाले पांच विषयों में इंटरव्यू होंगे। ये विषय हैं- अंगिका, प्राकृत, पुराण, नेपाली और रूसी। उन्होंने कहा कि विषय के अनुसार इन इंटरव्यू में दो सब्जेक्ट के बीच पर्याप्त अंतराल रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि ये इंटरव्यू फिजिकल मोड में आयोजित किया जाएगा। कोविड निगेटिव टेस्ट रिपोर्ट लाना जरूरीबीएसयूएससी कार्यालय में आयोजित होने वाले साक्षात्कार के लिए बुलाए गए सभी उम्मीदवारों को साक्षात्कार की तारीख से तीन दिन पहले का कोविड टेस्ट रिपोर्ट साथ लाने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही अपने ओरिजनल डॉक्यूमेंट्स भी साथ में रखने होंगे। उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों को सुबह आठ बजे रिपोर्ट करना होगा। पहले फेस के 25 विषयों के इंटरव्यू किए जा चुके हैं। बिहार के यूनिवर्सिटी-कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर की जल्द नियुक्तिबीएसयूएससी के अध्यक्ष ने आगे कहा कि सटीक टाइम टेबल पहले से तैयार नहीं किया गया, क्योंकि बाहर से कई एक्सपर्ट्स कोविड -19 महामारी के कारण यहां आने को तैयार नहीं हैं। ऐसे में इंटरव्यू की तारीख एक्सपर्ट्स की उपलब्धता के बाद ही तय की जाएगी। साक्षात्कार की तारीख तभी तय की जाएगी जब किसी विषय के सभी विशेषज्ञ उस दिन उपस्थित रहने को लेकर अपनी सहमति देंगे। बीएसयूएससी ने पिछले साल सितंबर के आखिरी हफ्ते में प्रदेश के 13 विश्वविद्यालयों में 53 विषयों के लिए सहायक प्रोफेसरों के 4,638 पदों के लिए विज्ञापन दिया था।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3jI9wrU
https://ift.tt/2SHxY1D
No comments