रवि सिन्हा, हजारीबाग झारखंड के हजारीबाग में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत से हड़कंप मच गया। मामला लोहसिघना थाना इलाके ओकनी मुहल्ले का ...

रवि सिन्हा, हजारीबाग झारखंड के हजारीबाग में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत से हड़कंप मच गया। मामला लोहसिघना थाना इलाके ओकनी मुहल्ले का है। जानकारी के मुताबिक, पति-पत्नी और उनके छह साल के बच्चे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। करंट लगने या फिर आग लगने के कारण दम घुटने से उनकी जान गई। हालांकि, अभी स्पष्ट वजह का पता नहीं चल सका है। वहीं गमगीन परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। कमरे में सोने गए तीनों लोग, फिर मिली लाशमृतकों की पहचान पति सरोज विश्वकर्मा (45), पत्नी सोनम विश्वकर्मा (40) और उनके छह वर्षीय बेटे आयुष विश्वकर्मा के रूप में हुई है। वहीं दूसरे कमरे में सो रही मृतक की दो बेटी बाल-बाल बच गईं। जानकारी के अनुसार, सरोज विश्वकर्मा, अपने परिवार और बच्चों के साथ शादी समारोह से देर रात घर लौटे थे। इसके बाद सरोज अपनी पत्नी और बेटे के साथ अपने कमरे में सोने चले गए। वहीं उनकी दो बेटियां भूमि और कनक बगल के रूम में सो रही थीं। कमरे में धुआं और जलने की बदबू, आखिर कैसे गई जानबताया जा रहा कि रात करीब ढाई बजे सरोज विश्वकर्मा की बेटी को पिता के कमरे से जलने की बू और कमरे से धुआं निकलता दिखाई दिया। बच्चियों के चिल्लाने पर जब घर के अन्य सदस्य मौके पर पहुंचे तो बाहर दरवाजे पर एक तार बंधा देखा। ऐसा माना जा रहा कि पति-पत्नी और उनके छह साल के बेटे की करंट के चलते आग लगने से जलकर मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी तुरंत ही घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस को तीनों का शव कमरे में पड़ा हुआ मिला। मां और बेटे की लाश फर्श पर थी, जबकि सरोज की लाश बेड पर थी। कुंडी में बिजली का तार भी बंधा हुआ था, इससे संदेह जताया जा रहा है कि करंट लगने से तीनों की मौत हुई होगी। तीनों बुरी तरह जल भी गए हैं। दरवाजे के भीतर लगा पर्दा तक जल गया है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3el13Ya
https://ift.tt/3xNtfek
No comments