सुकमा बस्तर संभाग में एक बार फिर से नक्सली घटना बढ़ गई हैं। सुकमा में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ (Sukma Encounter News) की ख...

सुकमा बस्तर संभाग में एक बार फिर से नक्सली घटना बढ़ गई हैं। सुकमा में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ (Sukma Encounter News) की खबर है। दोनों तरफ से जंगल में फायरिंग चल रही है। सुकमा एसपी ने मुठभेड़ की खबर की पुष्टि की है। हालांकि जंगली इलाका होने की वजह से ज्यादा जानकारी अभी तक निकलकर वहां से सामने नहीं आई है। सुकमा एसपी ने सुनील शर्मा ने बताया है कि मिनपा और पदमगुड़ा के जंगलों में मुठभेड़ चल रही हैं। वहीं, मुठभेड़ में कुछ नक्सलियों के मारे जाने की भी खबर है। आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं हुई है। चिंतागुफा थाना क्षेत्र के पदमगुड़ा में रविवार की सुबह सुरक्षाबल के जवान उस इलाके में सर्च ऑपरेशन के लिए गए थे। इसी दौरान उनका सामना नक्सलियों से हुआ है। नक्सलियों ने इसके बाद जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार रात में ही सर्च ऑपरेशन के लिए पदमगुड़ा की तरफ डीआरजी और एसटीएफ के 200 जवान रवाना हुए थे। सुबह जब जवानों ने अभियान शुरू किया तो पास जंगल में बैठे नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की है। मुठभेड़ में कई नक्सलियों को गोली भी लगने की खबर है। एसपी के अनुसार अभी भी उस इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। गौरतलब है कि नक्सली अपने ऊपर कार्रवाई होते देख बौखला गए हैं। कुछ दिन पहले नारायणपुर में नक्सलियों ने आईटीबीपी के जवानों पर हमला किया था। इसमें आईटीबीपी का एक जवान शहीद हो गया था। वहीं, सुरक्षाबलों के लिए नक्सलियों ने जंगल में बारूदी सुरंग बिछा दी थी, जिसमें एक ग्रामीण की मौत हुई थी।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/2WhYPTv
https://ift.tt/3xdN5yh
No comments