Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

दरभंगा एयरपोर्ट से अब उड़ेगी इंडिगो की भी फ्लाइट्स, इन दो शहरों के लिए सीधी उड़ान, जानिए शिड्यूल

दरभंगा मिथिलांचल के लोगों के लिए खुशखबरी है। दरभंगा एयरपोर्ट से अब उन्हें इंडिगो एयरलाइंस की भी सर्विस मिलेगी। लो कॉस्ट करियर इंडिगो एयरल...

दरभंगा मिथिलांचल के लोगों के लिए खुशखबरी है। दरभंगा एयरपोर्ट से अब उन्हें इंडिगो एयरलाइंस की भी सर्विस मिलेगी। लो कॉस्ट करियर इंडिगो एयरलाइंस (Indigo Air) आज से दरभंगा एयरपोर्ट () से देश के दो महानगरों कोलकाता और हैदराबाद के लिए फ्लाइट सेवा शुरू की है। बिहार सरकार के मंत्री संजय कुमार झा ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है। दरभंगा एयरपोर्ट से अब तक स्पाइसजेट (SpiceJet) ही हवाई सेवा मुहैया करा रही थी, अब इंडिगो की भी एंट्री हो गई है। मंत्री संजय कुमार झा ने किया ये ट्वीटबिहार के सूचना और जनसंपर्क मंत्री संजय कुमार झा ने सोमवार को ट्वीट किया। उन्होंने लिखा- 'इंडिगो एयरलाइंस का #मिथिला में स्वागत है। हमें खुशी है कि आज (5 जुलाई) से @IndiGo6E की सेवा भी प्रतिदिन कोलकाता और हैदराबाद से #दरभंगा_एयरपोर्ट के लिए शुरू हो रही है। आज इसकी उद्घाटन उड़ान से कोलकाता से दरभंगा पहुंच रहा हूं।' कितना होगा किराया?इंडिगो (Indigo) की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, 5 जुलाई से कोलकाता और हैदराबाद से दरभंगा के लिए और वापसी रूट पर रोज एक-एक फ्लाइट होगी। इंडिगो (Indigo) ने कोलकाता का बेस फेयर 3,375 रुपये और हैदराबाद का 4,005 रुपये रखा है। दरभंगा (Darbhanga Airport) से पहले ही स्पाइसजेट (SpiceJet) की फ्लाइट इन दोनों शहरों के लिए है। स्पाइसजेट का इन शहरों के लिए बेस फेयर क्रमश: 3,376 और 4,006 रुपये है। स्पाइसजेट के बाद अब इंडिगो के आने से टिकटों की दरें हो सकती हैं सस्तीइंडिगो एयरलाइंस ने पहले ही इस रूट के लिए टिकट की बुकिंग शुरू कर दी थी। दरभंगा एयरपोर्ट से स्पाइसजेट के बाद अब इंडिगो की फ्लाइट्स शुरू होने से टिकटों की दरें भी सस्ती हो सकती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि दोनों ही विमानन कंपनियां ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को अपनी आकर्षित करने के लिए टिकट दरों में अंतर रखना चाहेंगी। इसके लिए प्राइस वॉर नजर आ सकता है यानी कंपनियां कम दरों पर टिकट उपलब्ध कराने की कवायद करेंगी। जिसका सीधा फायदा यात्रियों को मिलेगा। पहले से कई महानगर नेटवर्क मेंदरभंगा हवाईअड्डा (Darbhanga Airport) से पिछले साल आठ नवंबर को विमान सेवा (Flight Service) शुरू हुई थी। पहले दिन यहां से दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु के लिए सेवा शुरू की गई थी। इस साल मार्च से दरभंगा (Darbhanga Airport) से कोलकाता, पुणे, अहमदाबाद और हैदराबाद के लिए फ्लाइट ने उड़ान भरना शुरू किया। कोरोना संकट के दौर में दरभंगा एयरपोर्ट से एयर एंबुलेंस सेवा भी चलाई गई थी।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/2TsDy8J
https://ift.tt/36rSAhT

No comments