देहरादून उत्तराखंड में सत्तारूढ़ बीजेपी कुमाऊं मंडल को साधने की कोशिश में है। इसका कारण मुख्य प्रतिपक्षी कांग्रेस के कद्दावर नेता और आगामी...

देहरादून उत्तराखंड में सत्तारूढ़ बीजेपी कुमाऊं मंडल को साधने की कोशिश में है। इसका कारण मुख्य प्रतिपक्षी कांग्रेस के कद्दावर नेता और आगामी चुनावों में पार्टी के संभावित चेहरे हरीश रावत से पार्टी को मिलने वाली चुनौती से जूझना बताया जा रहा है। यही कारण है कि कुमाऊं से क्षत्रिय मुख्यमंत्री धामी और अब ब्राह्मण अजय भट्ट को केंद्र में राज्य मंत्री का जिम्मा दिया है। हरीश रावत भी कुमाऊं से आते हैं। उन्होंने कांग्रेस हाई कमान से चेहरे पर चुनाव लड़ने कि मांग की है। बदली परिस्थितियों में शायद उनकी मांग सुन भी ली जाए। इंदिरा हृदयेश के निधन के बाद कांग्रेस पार्टी के भीतर नेता प्रतिपक्ष के चयन का मामला दिल्ली हाई कमान के पाले में है। लेकिन आलाकमान पंजाब और छत्तीसगढ़ में पार्टी के मसलों में व्यस्त होने से इस ओर ध्यान नहीं दे पा रहा है। इसी हफ्ते होगा नेता प्रतिपक्ष पर फैसला पिछले 10 दिनों से दिल्ली में डटे कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि कांग्रेस मसले में भी जल्द फैसला होने वाला है। उम्मीद है कि इस हफ्ते के आखिर में नेता प्रतिपक्ष के मामले पर कांग्रेस अपना निर्णय घोषित कर देगी। उन्होंने कहा कि पंजाब और छत्तीसगढ़ में बीजेपी नेतृत्व कांग्रेस सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रहा है। इसलिए कांग्रेस शासित सरकारों को बचाने के लिए रणनीति बनाने में कांग्रेस नेतृत्व जुटा हुआ है और जल्द ही उत्तराखंड का फैसला भी सबके सामने आ जाएगा। हरीश रावत को चुनाव संचालन की कमान! सूत्र बता रहे हैं कि फिलहाल कांग्रेस आलाकमान जिन नामों पर विचार कर रहा है उनमे वर्तमान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह को नेता प्रतिपक्ष, विधायक गणेश गोदियाल को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को चुनाव संचालन समिति का अध्यक्ष बनाने पर विचार किया जा रहा है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/2UCINT9
https://ift.tt/3hUiZd8
No comments