श्रीनगर जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के दनमार इलाके में मुठभेड़ में लश्कर के दो स्थानीय आतंकी मारे गए। दनमार इलाके के आलमदार कॉलोनी में सुरक्ष...

श्रीनगर जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के दनमार इलाके में मुठभेड़ में लश्कर के दो स्थानीय आतंकी मारे गए। दनमार इलाके के आलमदार कॉलोनी में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरकर एनकाउंटर शुरू किया था। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मुठभेड़ के दौरान दो आतंकी छिपे थे जिन्हें ढेर कर दिया गया। कश्मीर जोन पुलिस के अनुसार, शुक्रवार तड़के आलमदार कॉलोनी में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग की जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई। दो आतंकी मारे गए जिसके बाद इलाके की छानबीन की गई। इस साल घाटी में कुल 78 आतंकी मारे गए आईजी कश्मीर विजय कुमार ने बताया, 'कुल दो स्थानीय आतंकी ही छिपे थे जिन्हें मार गिराया गया। दोनों आतंकी लश्कर-ए-तैयबा संगठन से जुड़े हुए थे।' आईजी कश्मीर ने बताया, 'आज के ऑपरेशन के साथ सुरक्षाबलों ने घाटी में इस साल अब तक कुल 78 आतंकी मार गिराए हैं। इन एनकाउंटर में अधिकतर आतंकी (39) प्रतिबंधित संगठन लश्कर से जुड़े थे, इसके बाद हिज्बुल मुजाहिदीन, अल बदर, जैश-ए-मोहम्मद और अंसार गजवत-उल-हिंद जैसे संगठन शामिल हैं।'
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3xMtqGx
https://ift.tt/3z56IK8
No comments