Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

जम्मू ड्रोन हमले में मिलिट्री ग्रेड विस्फोटकों का इस्तेमाल, किसी बड़े खतरे का है इशारा?

नई दिल्ली जम्मू में एयरफोर्स के बेस पर हुए ड्रोन हमले के मलबे की जांच में सेना के इस्तेमाल किए जाने वाले विस्फोटकों के होने की बात सामने ...

नई दिल्ली जम्मू में एयरफोर्स के बेस पर हुए ड्रोन हमले के मलबे की जांच में सेना के इस्तेमाल किए जाने वाले विस्फोटकों के होने की बात सामने आई है। ड्रोन में स्टील केस में रखे मिलिट्री ग्रेड के विस्फोटकों से इस बात का अंदेशा पैदा हुआ है कि हमले के लिए जिम्मेदार आतंकी संगठन के लिंक युद्धक सामग्री तैयार करने वाले डिपो से हैं। जांच में आरडीएक्स जैसे विस्फोटकों के यूज की बात भी सामने आई है। बीते दिनों हुए ड्रोन हमले में एयरफोर्स बेस परिसर की एक बिल्डिंग को नुकसान पहुंचा था। दो एयरमैन जख्मी भी हुए थे। राष्ट्रीय जांच एजेंसी () ने आपराधिक षड्यंत्र, हत्या के प्रयास सहित अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। एनआईए ने ब्लास्ट के समय ड्यूटी पर मौजूद गार्ड का बयान भी दर्ज किया है, जिसने सबसे पहले ड्रोन के शोर को सुना था। विस्फोटक लदे ड्रोन के ट्रैजेक्टरी का भी परीक्षण किया गया। जांच में पाया गया कि दोनों आईईडी 90 डिग्री के एंगल पर ड्रॉप किए गए थे, जिनमें से एक ने छत को नुकसान पहुंचाया था। एक सीनियर सरकारी अधिकारी ने बताया कि ब्लास्ट साइट के निरीक्षण के बाद इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि ऑर्डनेंस फैक्ट्री में बने विस्फोटकों का प्रयोग किया गया। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि मलबे से मिले स्प्लिंटर, बाल बियरिंग, ग्रूव्स केसिंग को इकट्ठा कर आईईडी का परीक्षण किया जा रहा है। अभी तक विस्फोटकों को गिराने वाली यूएवी के बारे में जानकरी नहीं मिल सकी है। सीसीटीवी, राडार तस्वीरें, कॉल रेकॉर्ड डेटा और इंटरनेट ऐक्टिविटी को स्कैन कर जानकारी जुटाई जा रही है। नैशनल सिक्यॉरिटी गार्ड के महानिदेशक एम ए गणपति, सीआईएसएफ के कार्यवाहक चीफ एस. के. सक्सेना जम्मू एयरबेस का दौरा कर दिल्ली लौट गए हैं। दोनों अधिकारी गृह मंत्रालय को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे। सीआईएसएफ पर एयरपोर्ट्स की सुरक्षा की जिम्मेदारी होती है। वहीं एनएसजी, एंटी ड्रोन तकनीक की तैनाती के लिए नोडल एजेंसी है।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3h9twlz
https://ift.tt/2V48z3f

No comments