रायपुर आय से अधिक संपत्ति मामले में आरोपी एडीजी और एसीबी के पूर्व चीफ जीपी सिंह के खिलाफ राजधानी रायपुर के कोतवाली थाने में गुरुवार की दे...

रायपुर आय से अधिक संपत्ति मामले में आरोपी एडीजी और एसीबी के पूर्व चीफ जीपी सिंह के खिलाफ राजधानी रायपुर के कोतवाली थाने में गुरुवार की देर रात राजद्रोह () का मामला दर्ज किया गया है। आय से अधिक संपत्ति मामले में जीपी सिंह अभी निलंबित हैं। एसीबी (ACB Raid On IPS Update) की तरफ से कोतवाली थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवाई गई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही उनकी गिरफ्तारी हो सकती है। बीते दिनों एंटी करप्शन ब्यूरो और ईओडब्ल्यू ने संयुक्त रूप से आईपीएस जीपी सिंह के सरकारी बंगले सहित 15 ठिकानों में छापेमारी की थी। इसमें 10 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति का खुलासा हुआ था। उनके सरकारी बंगले की जांच में कुछ चिट्ठियां और पेनड्राइव भी मिले थे। पुख्ता सूबतों के आधार पर एसीबी ने कोतवाली थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई है। जीपी सिंह के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज हो गया है। वहीं, पुलिस के बड़े अधिकारियों ने इस पर चुप्पी साध रखी है। जानकारी के अनुसार जीपी सिंह के पास से जो दस्तावेज बरामद हुए हैं, उसमें कुछ ऐसी बातें सामने आई हैं जो कि सरकार के खिलाफ साजिश रचने की ओर इशारा कर रही है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि जीपी सिंह अपने राजधानी रायपुर स्थित सरकारी निवास से फरार हो गए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुपचुप तरीके से रातोंरात बिलासपुर स्थित अपने निजी मकान में जाना बताया जा रहा है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3AJkbbX
https://ift.tt/2TQRcCA
No comments