अर्जुन अरविंदकोटा। राजस्थान के हाड़ौती संभाग के झालावाड़ जिले में सोमवार काे एक युवक के साथ मारपीट के बाद भारी तनाव का माहौल पैदा हो गया। म...

अर्जुन अरविंदकोटा। राजस्थान के हाड़ौती संभाग के झालावाड़ जिले में सोमवार काे एक युवक के साथ मारपीट के बाद भारी तनाव का माहौल पैदा हो गया। मामला गंगधार कस्बे का है। कस्बे में एक युवक से मारपीट के बाद बवाल हुआ और फिर दो पक्षों में झगड़ा बनकर तनाव में बदल गया। भीड़ ने पुलिस के दो वाहनों में तोड़फोड़ की गई। ऐसे में तनाव नियंत्रण करने को 3 थानों की पुलिस तैनात करनी पड़ी। इस दौरान पथराव भी हुआ। दो आरा मशीनें गुस्साई भीड़ ने फूंक दी। ऐसे में कुछ लोग घायल भी हुए। तनाव पूर्ण माहौल गरमाने से क्षेत्र में सनसनी फैली। सोशल मीडिया पर भी विभिन्न प्रकार की अफवाहों का दौर शुरू हुआ। जिसे रोकने के लिए रातों-रात संभागीय आयुक्त केसी मीणा ने झालावाड़ जिले में सम्प्रदायिक तनाव की आशंका जताते हुये इंटरनेट सेवाओं पर प्रतिबंध लगा दिया। इलाके में कानून व्यवस्था बनाये रखने और अफवाहों पर नियंत्रण करने को आदेश जारी करते हुए सोमवार रात 12 बजे से मंगलवार रात 12 बजे तक 24 घण्टे के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं।यह पाबंदी गंगधार, भवानीमण्डी, पिड़ावा उपखंड में लागी की गई है। वहीं, जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण किंग सिद्दू रात को ही झालावाड़ जिला मुख्यालय से गंगधार पहुंची। बिगड़ी स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिये अतिरिक्त पुलिस जाप्ता तैनात किया गया। किसान नेता गंभीर घायल, भीड़ ने आग लगाई इस घटना में एक किसान नेता लक्ष्मण सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। डीएसपी और थानाधिकारी के वाहनों के शीशे तोड़ दिए। माहौल खराब हो गया। पथराव में घायल हुए किसान नेता को चौमहला अस्पताल में भर्ती करवाया। इस बीच भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने आरा मशीन को आग लगा दी। इस घटना में एक किसान नेता लक्ष्मण सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। डीएसपी और थानाधिकारी के वाहनों के शीशे तोड़ दिए। माहौल खराब हो गया। पथराव में घायल हुए किसान नेता को चौमहला अस्पताल में भर्ती करवाया। इस बीच भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने आरा मशीन को आग लगा दी।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3hPBG2S
https://ift.tt/3BmcwAI
No comments