पलामू लेस्लीगंज इलाके के रेवारातू पंचायत के रोजगार सेवक जगदीप कुजूर सतबरवा मेला टांड़ काली मंदिर के पास 5 हजार रुपए घूस ले रहे थे। रोजगार ...

पलामू लेस्लीगंज इलाके के रेवारातू पंचायत के रोजगार सेवक जगदीप कुजूर सतबरवा मेला टांड़ काली मंदिर के पास 5 हजार रुपए घूस ले रहे थे। रोजगार सेवक ने कुआं निर्माण के दौरान लाभुक को पैसे देने के बदले 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। लाभुक अजमेर आलम ने इसकी शिकायत एसीबी से की और फिर घूसखोर पकड़ा गया। घूस नहीं देने पर रोक रखा था बिल रेवारातू गांव निवासी अजमेर आलम ने अपने आवेदन में कहा है कि 2020-21 में मनरेगा योजना से सिंचाई कुआं बनाने का काम मिला था। जिसका अनुमानित खर्च 3 लाख 78 हजार रुपए है। कुआं का निर्माण कार्य शुरू किया। बीच में निर्माण कार्य के दौरान मजदूरों को 89 हजार मजदूरी भुगतान किया गया। काम के दौरान ही लगातार पदाधिकारियों का चक्कर लगाते रहा, मगर राशि का भुगतान नहीं किया गया। कर्ज लेकर जैसे-तैसे निर्माण कार्य पूरा किया। घूसखोरी की शिकायत एसीबी तक अजमेर आलम ने रुपए भुगतान के लिए रोजगार सेवक, बीपीओ और अन्य पदाधिकारियों से लगातार अनुरोध किया। लेकिन किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया। रुपए भुगतान करने को लेकर रोजगार सेवक से 10 हजार रुपए की मांग की जा रही थी। इसके बाद अजमेर आलम ने इसकी शिकायत एसीबी से की। रोजगार सेवक भेजा गया जेल एसीबी की टीम ने रोजगार सेवक को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। जैसे ही रोजगार सेवक ने अजमेर आलम से घूस के रूप में 5 हजार रुपए लिया। एसीबी की टीम ने उन्हें रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार रोजगार सेवक को मेदिनीनगर लाया गया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। रोजगार सेवक जगदीप कुजूर गढ़वा जिले के रमकंडा प्रखंड के बैरिया गांव के पंडरा टोला का रहने वाला है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3Bnv7wd
https://ift.tt/3wNvYmw
No comments