Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

गाजियाबाद के डासना से दिल्ली के निजामुद्दीन तक बगैर टोल भर सकेंगे फर्राटा, NHAI ने दूर की हजारों लोगों की चिंता

गाजियाबाद गाजियाबाद के गोविंदपुरम के रहने वाले सुरेश दिल्ली की एक मल्टिनैशनल कंपनी में काम करते हैं। वे रोज एनएच-9 से दिल्ली जाते हैं। ले...

गाजियाबाद गाजियाबाद के गोविंदपुरम के रहने वाले सुरेश दिल्ली की एक मल्टिनैशनल कंपनी में काम करते हैं। वे रोज एनएच-9 से दिल्ली जाते हैं। लेकिन, मन में हमेशा एक सवाल रहता है कि टोल शुरू हुआ तो सफर महंगा हो जाएगा। सुरेश की तरह गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा के हजारों लोगों की यह चिंता नैशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने दूर कर दी है। निजामुद्दीन से डासना के बीच आने-जाने का कोई टोल टैक्स नहीं देना होगा। यह राहत केवल एनएच-9 पर मिलेगी। अगर (DME) वाली लेन पर चले गए तो फास्टैग से ऑटोमैटिक टोल कटेगा। एनएचएआई के अधिकारियों का कहना है कि निजामुद्दीन से लेकर डासना तक 6 लेन का डीएमई बनाया गया है। एनएच-9 का चौड़ीकरण करते हुए 8 लेन का किया गया है। बीच में 6 लेन का डीएमई निकलता है। इसके दोनों तरफ 4-4 लेन एनएच-9 के हैं। इस लेन पर चलने पर टोल टैक्स नहीं देना होगा। इससे गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लोगों को फायदा मिलेगा। यहां रहने वाले हजारों लोगों दिल्ली नौकरी करने जाते हैं। डीएमई की लेन पर चले गए तो टोल टैक्स जरूर देना होगा। यहां से निकलने के रास्ते बहुत कम हैं। डीएमई पर टोल वसूलने के लिए ऑटोमैटिक रजिस्ट्रेशन प्लेट रीडर भी लगे हैं। यहां फास्टैग से टोल कट जाएगा। मेरठ वालों को भी होगा फायदा यदि मेरठ से कोई डीएमई से आता है और डासना के पास एनएच-9 पर चला जाता है तो उसे केवल मेरठ से डासना के बीच का टोल टैक्स देना होगा। उसके आगे का टोल टैक्स वह बचा सकेगा। ऐसे ही कोई दिल्ली से एनएच-9 पकड़कर डासना तक आया, फिर डासना से डीएमई पकड़कर वह मेरठ टोल देकर जा सकता है। यहां जेब हो जाएगी खाली दिक्कत यह है कि यदि गाजियाबाद का कोई भी व्यक्ति डासना से होते हुए हापुड़ जाने के लिए एनएच-9 पकड़ता है तो छिजारसी के टोल प्लाजा पर उससे निजामुद्दीन से लेकर हापुड़ तक का टोल टैक्स वसूला जाएगा। चाहे वह निजामुद्दीन से लेकर डासना तक इस एनएच-9 पर सफर किया हो या नहीं। यह वसूली अभी भी छिजारसी के पास की जा रही है। टोल न लगाने की यह है वजह एनएचएआई के अधिकारियों ने बताया कि निगम क्षेत्र में लोगों को जाम से राहत देने के लिए टोल टैक्स वसूलने से बचते हैं। अभी निजामुद्दीन से लेकर डासना के बीच एनएच-9 पर टोल वसूलने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाए तो कई जगह पर जाम की नौबत बन जाएगी। लोगों को बहुत अधिक परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इसलिए इससे बचने के लिए यहां पर टोल नहीं लगाया जा रहा है। डीएमई की टोल दरें हुई फाइनल एनएचएआई के अधिकारियों ने बताया कि मंत्रालय की तरफ से डीएमई की टोल दरें मंत्रालय ने फाइनल कर दी हैं। इसे किसी भी दिन जारी किया जा सकता है। जारी होने के अगले दिन से टोल वसूलने का काम शुरू हो जाएगा। फिलहाल निजामुद्दीन से मेरठ तक जाने के लिए एक तरफ का 130 रुपये टोल टैक्स देना होगा। इस एक्सप्रेसवे पर आप जितनी दूरी तय करेंगे, उतना ही टोल लिया जाएगा। पहली बार इस सिस्टम को इस एक्सप्रेसवे पर लागू किया जा रहा है।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3jDxWTE
https://ift.tt/3wfy1iP

No comments