जयपुर राजस्थान में रविवार को प्रकृति का कहर टूटने से दर्जनों परिवारों तबाह हो गए। जहां प्रदेश की राजधानी जयपुर के आमेर महल पर वॉच टॉवर पर ...

जयपुरराजस्थान में रविवार को प्रकृति का कहर टूटने से दर्जनों परिवारों तबाह हो गए। जहां प्रदेश की राजधानी जयपुर के आमेर महल पर वॉच टॉवर पर आकाशीय बिजली गिरने से 11 लोगों की मौत हो गई। वहीं धौलपुर और कोटा भी बिजली गिरने से लोग बड़े हादसे का शिकार हो गए। मिली जानकारी के अनुसार मौसम के बदलाव के साथ हुई बारिश के दौरान अलग-अलग जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने से 9 बच्चों समेत 22 लोगों की मौत (Death) हुई है। हादसों में जान गंवाने वाले लोगों पर प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी संवेदना व्यक्त की है। साथ ही मृतक परिवार के परिजनों के लिए राहत की घोषणा भी की है। ट्वीट कर किया राहत की घोषणा उल्लेखनीय है कि हादसे के शिकार लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए पीएम मोदी की ओर से ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल से मृतक लोगों के परिजनों के लिए घोषणा की गई है। पीएमओ ट्विटर अकाउंट से लिखा गया है कि राजस्थान में बिजली गिरने से जिन लोगों की मौत हुई है ।उनके परिजनों को पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री राहत कोष से 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। जो लोग घायल हुए हैं उनको 50 हजार रुपये की सहायता दी जाएगी। सीएम गहलोत ने भी की घोषणा वहीं सीएम गहलोत की ओर से भी राजस्थान में आकाशीय बिजली गिरने के शिकार हुए लोगों के लिए आर्थिक मदद की घोषणा की गई है। हादसे में मारे गए सभी लोगों के परिजनों के लिए राजस्थान सरकार ने 5-5 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की है। जयपुर आमेर फोर्ट पर ऐसे हुआ बड़ा हादसामिली जानकारी के अनुसार लंबे इंतजार के बाद जयपुर में हुई झमाझम बारिश और मौसम में आए बदलाव के बाद बड़ी संख्या में लोग आमेर की पहाड़ियों पर घूमने पहुंचे थे। यहां फोटोग्राफी और सेल्फी का सिलसिला चल रहा था कि अचानक बिजली गिर गई। इससे यहां खड़े कई लोग झुलस गए। वहीं अचानक मची अफरा-तफरी के बाद कुछ लोग पहाड़ी से नीचे गिर गिए। बताया जा रहा है कि कुछ लोग अभी भी झाड़ियों में फंसे हैं, जिनके तलाश जारी है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार रेस्क्यू टीम ने 35 से ज्यादा लोगों को नीचे उतार लिया है। साथ ही सर्च अभियान जारी है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3B39AJk
https://ift.tt/2U3RDcJ
No comments